T20I में दो और नई टीम का डेब्यू, 2024 टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में केन्या का जबरदस्त प्रदर्शन 

ICC Men
ICC Men's T20 World Cup Africa Qualifier A (Photo - Rwanda Cricket)

ICC Men's T20 World Cup Africa Qualifier A का आयोजन 17 नवंबर से 25 नवंबर तक रवांडा में किया गया और केन्या के साथ मेजबान रवांडा ने रीजनल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। केन्या ने 7 मैचों में 5 जीत (2 मैच रद्द) हासिल की और 12 अंकों के साथ केन्या की टीम टॉप पर रही। रवांडा की टीम 7 मैचों में 5 जीत (1 मैच रद्द) और 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

टूर्नामेंट में रवांडा और केन्या के अलावा मलावी (4 जीत, तीसरा स्थान), बोत्स्वाना (3 जीत, चौथा स्थान), सेंट हेलेना (2 जीत, पांचवां स्थान), लेसोथो (2 जीत, छठा स्थान), सेशेल्स (4 हार, 3 रद्द, सातवां स्थान) और माली (5 हार, 2 रद्द, आठवां स्थान) की टीमें शामिल थी। ICC Men's T20 World Cup Africa Qualifier A में माली और सेंट हेलेना ने अपना टी20 डेब्यू किया एवं टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली टीमों की संख्या अब 98 हो गई है।

केन्या ने माली को 10 विकेट, रवांडा को 9 विकेट, लेसोथो को 167 रन, बोत्सवाना को 8 विकेट और सेशेल्स को 7 विकेट से हराया, वहीं मलावी और सेंट हेलेना के खिलाफ उनका मैच रद्द हुआ था। मेजबान रवांडा ने बोत्सवाना को 5 विकेट, सेंट हेलेना को 54 रन, मलावी को 41 रन, सेशेल्स को 75 रन और माली को 10 विकेट से हराया, वहीं लेसोथो के खिलाफ उनका मैच रद्द हुआ था।

मलावी ने बोत्सवाना को 4 विकेट, माली को 74 रन, सेंट हेलेना को 10 विकेट और लेसोथो को 118 रन से हराया, वहीं सेशेल्स के खिलाफ उनका मैच रद्द हुआ था। बोत्सवाना ने लेसोथो को 10 विकेट, माली को 5 विकेट और सेंट हेलेना को 60 रन से हराया, वहीं सेशेल्स के खिलाफ उनका मैच रद्द हुआ था। सेंट हेलेना ने सेशेल्स को 2 रन और लेसोथो को 45 रन से हराया, वहीं माली के साथ उनका मैच रद्द हुआ था। लेसोथो ने माली को 31 रन और सेशेल्स को 7 विकेट से हराया। माली और सेशेल्स की टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी।

ICC Men's T20 World Cup Africa Qualifier A (Photo - Rwanda Cricket)
ICC Men's T20 World Cup Africa Qualifier A (Photo - Rwanda Cricket)

मलावी के सामी सोहैल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 241 रन बनाये, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। बोत्सवाना के वीनू बालाकृष्णन ने रवांडा के खिलाफ टूर्नामेंट का एकमात्र शतक लगाया। बोत्सवाना के ध्रुव मैसूरिया ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने एक-एक बार पारी में चार और पांच विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड केन्या के पीटर लंगट (6/17 vs माली) ने बनाया।

गौरतलब है कि माली की टीम टूर्नामेंट में तीन बार 40 रनों के अंदर ऑल आउट हो गई, जिसमें सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड 30 रहा जो उन्होंने केन्या एवं रवांडा के खिलाफ बनाया। पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड केन्या (237/5 vs लेसोथो) के नाम रहा।

ICC Men's T20 World Cup Africa Qualifier B का आयोजन 1 से 9 दिसंबर तक रवांडा में ही किया जाएगा। उस टूर्नामेंट से भी दो टीमें रीजनल फाइनल में पहुंच जाएंगी। गौरतलब है कि केन्या और रवांडा के अलावा नामीबिया, यूगांडा और ज़िम्बाब्वे की टीम पहले ही रीजनल फाइनल में पहुंच चुके हैं। अफ्रीका रीजनल क्वालीफ़ायर से दो टीमें 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Quick Links