T20I खेलने वाली टीमों की संख्या 99 हुई, वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर का एक और टूर्नामेंट खत्म

ICC Men
ICC Men's T20 World Cup Africa Qualifier B (Photo - Rwanda Cricket)

ICC Men's T20 World Cup Africa Qualifier B का आयोजन 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक रवांडा में किया गया और नाइजीरिया एवं तंज़ानिया ने रीजनल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। तंज़ानिया और नाइजीरिया ने सात में से 6-6 मैच जीते और टॉप दो जगहों पर कब्ज़ा किया। इन दोनों टीमों के बीच आपस में खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

टूर्नामेंट में नाइजीरिया और तंज़ानिया के अलावा मोजांबिक (5 जीत, तीसरा स्थान), सिएरा लियोन (4 जीत, चौथा स्थान), घाना (3 जीत, पांचवां स्थान), एसवातिनि (1 जीत, 1 रद्द, छठा स्थान), गाम्बिया (1 जीत, 6 हार, सातवां स्थान) और कैमरून (6 हार, 1 रद्द, आठवां स्थान) की टीमें शामिल थी। ICC Men's T20 World Cup Africa Qualifier B में गाम्बिया ने अपना टी20 डेब्यू किया और टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली टीमों की संख्या अब 99 हो गई है।

नाइजीरिया ने मोजांबिक को 8 विकेट, सिएरा लियोन को 6 विकेट, एसवातिनि को 118 रन, गाम्बिया को 9 विकेट, कैमरून को 17 रन और घाना को 6 विकेट से हराया। तंज़ानिया ने सिएरा लियोन को 9 विकेट, घाना को 4 विकेट, मोज़ाम्बिक को 6 विकेट, एसवातिनि को 66 रन, गाम्बिया को 10 विकेट और कैमरून को 184 रन से हराया।

ICC Men's T20 World Cup Africa Qualifier B (Photo - Rwanda Cricket)
ICC Men's T20 World Cup Africa Qualifier B (Photo - Rwanda Cricket)

मोजांबिक ने घाना को 7 विकेट, एसवातिनि को 9 विकेट, कैमरून को 9 विकेट, गाम्बिया को 40 रन और सिएरा लियोन को 5 विकेट से हराया। सिएरा लियोन ने कैमरून को 1 विकेट, एसवातिनि को 4 रन, घाना को 18 रन और गाम्बिया को 8 विकेट से हराया। घाना ने एसवातिनि को 25 रन, कैमरून को 107 रन और गाम्बिया को 138 रन से हराया। एसवातिनि ने गाम्बिया को 5 विकेट और गाम्बिया ने कैमरून को 11 रन से हराया। एसवातिनि-कैमरून मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था।

घाना के सैमसन आवियाह ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 227 रन बनाये, जिसमें 96 रनों का सर्वाधिक स्कोर शामिल था। घाना के ओबेड हार्वी ने टूर्नामेंट का एकमात्र शतक लगाया। तंज़ानिया के यालिंडे एनकान्या ने सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने एक-एक बार पारी में चार और पांच विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी यालिंडे एनकान्या (5/2 vs कैमरून) के नाम ही रहा। उनके अलावा नाइजीरिया के सिल्वेस्टर ऑकपे और घाना के रिचमंड बालेरी ने पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नाइजीरिया (221/7 vs एसवातिनि) के नाम रहा, वहीं पारी में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड कैमरून (34 vs तंज़ानिया) ने बनाया।

ICC Men's T20 World Cup Africa Regional Final का आयोजन 2023 में होगा, जिसमें सात टीमें हिस्सा लेंगी और उसमें से दो टीमें 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। रीजनल फाइनल में मेजबान नामीबिया के अलावा ज़िम्बाब्वे, यूगांडा, केन्या, रवांडा, तंज़ानिया और नाइजीरिया की टीमें शामिल रहेंगी।

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications