T20 World Cup 2024 का एक और क्वालीफ़ायर खत्म, अमेरिका के रीजनल फाइनल की तीन और टीम का हुआ फैसला 

2023 ICC Men
2023 ICC Men's T20 World Cup Americas Sub-regional Qualifier - Bermuda

T20 World Cup 2024 के लिए अमेरिका सब-रीजनल क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट 25 फरवरी से 4 मार्च तक अर्जेंटीना में खेला गया। बरमूडा की टीम चार मैचों में चार लगातार जीत के साथ पहले स्थान पर रही और अमेरिका रीजनल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इसके अलावा केमन आइलैंड्स की टीम चार मैचों में तीन जीत के साथ दूसरे और पनामा की टीम चार मैचों में 1 जीत और बेहतर नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर रही। बरमूडा के साथ केमन आइलैंड्स और पनामा ने भी रीजनल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

अर्जेंटीना और बहामास की टीम चार मैचों में एक-एक जीत के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर रही, लेकिन नेट रन रेट के मामले में पनामा से पिछड़ गए। रीजनल फाइनल का आयोजन 28 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक बरमूडा में होगा, जिसमें चौथी टीम कनाडा है। उस टूर्नामेंट की विजेता टीम 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

टूर्नामेंट में बरमूडा ने केमन आइलैंड्स को 96 रन, अर्जेंटीना को 110 रन, पनामा को 60 रन और बहमास को 9 विकेट से हराया। केमन आइलैंड्स ने बहामास को 31 रन, पनामा को 12 रन और अर्जेंटीना को 7 विकेट से हराया। पनामा ने अर्जेंटीना को 53 रन, अर्जेंटीना ने बहामास को 43 रन और बहामास ने पनामा को 4 विकेट से हराया।

बरमूडा के कमाऊ लेवरॉक ने 4 मैचों में सबसे ज्यादा 202 रन बनाये और टूर्नामेंट का एकमात्र शतक भी उन्होंने ही पनामा के खिलाफ (104 रन) लगाया। अर्जेंटीना के हरनन फेनेल ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बहामास के केरवॉन हाइंड्स (5/18 vs केमन आइलैंड्स) के नाम रहा।

इस टूर्नामेंट से पहले बरमूडा ने मेजबान अर्जेंटीना के खिलाफ 21 और 22 फरवरी को दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए, जिसमें बरमूडा ने अर्जेंटीना को 6 विकेट और 107 रन से हराया था और सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया था।