T20 में दो नई टीमों का डेब्यू, वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर का एक और टूर्नामेंट खत्म 

ICC Men
ICC Men's T20 World Cup East Asia-Pacific Qualifier A

ICC Men's T20 World Cup East Asia-Pacific Qualifier A का आयोजन 9 से 15 सितम्बर तक वानातू में किया गया और मेजबान वानातू ने 6 में से 5 मैच जीतकर रीजनल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। रीजनल फाइनल का आयोजन 2023 में होगा जिसमें पापुआ न्यू गिनी और फिलीपींस ने पहले से क्वालीफाई किया हुआ है। टूर्नामेंट की चौथी टीम का फैसला अक्टूबर 2022 में होने वाले ICC Men's T20 World Cup East Asia-Pacific Qualifier B से होगा।

ICC Men's T20 World Cup East Asia-Pacific Qualifier A में चार टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें फिजी और कुक आइलैंड्स टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाली 92वीं और 93वीं टीम बनी। टूर्नामेंट की चौथी टीम सामोआ थी।

मेजबान वानातू ने फिजी को 56 रन और 18 रन, सामोआ को 9 विकेट और 6 विकेट एवं कुक आइलैंड्स को एक मैच में 50 रन से हराया। वानातू को टूर्नामेंट में सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा और उन्हें कुक आइलैंड्स ने 5 विकेट से हराया था। फिजी और कुक आइलैंड्स ने 6 मैचों में तीन-तीन जीत दर्ज की। कुक आइलैंड्स ने वानातू को हराने के अलावा सामोआ को 4 विकेट और फिजी को 8 विकेट से हराया था। फिजी ने कुक आइलैंड्स को 3 विकेट और सामोआ को 3 विकेट एवं 30 रन से हराया था। सामोआ ने एकमात्र जीत कुक आइलैंड्स के खिलाफ दर्ज की थी और उन्हें 7 विकेट से हराया था।

कुक आइलैंड्स के मा'आरा आवे ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 290 रन बनाये जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। फिजी के सेरु टुपु ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए, वहीं पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड कुक आइलैंड्स के टोमाकनुटे रितावा ने बनाया।

ICC Men's T20 World Cup East Asia-Pacific Qualifier B का आयोजन 15 से 18 अक्टूबर तक जापान में किया जाएगा। उस टूर्नामेंट में मेजबान जापान के अलावा इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया की टीम हिस्सा लेंगी और टॉप पर रहने वाली टीम रीजनल फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।