ICC Men's T20 World Cup East Asia-Pacific Qualifier B का आयोजन 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक जापान में किया गया और मेजबान जापान ने 4 में से 3 मैच जीतकर रीजनल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इंडोनेशिया ने भी 4 में से 3 मैच जीते, लेकिन नेट रन रेट के मामले में जापान से पीछे रहे। रीजनल फाइनल का आयोजन 2023 में होगा जिसमें पापुआ न्यू गिनी, फिलीपींस और वानातू ने पहले से क्वालीफाई किया हुआ है।
ICC Men's T20 World Cup East Asia-Pacific Qualifier B में तीन टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें दक्षिण कोरिया टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाली 96वीं टीम बनी।
टूर्नामेंट के पहले दिन 15 अक्टूबर को इंडोनेशिया (130/7) ने दक्षिण कोरिया (66) को 64 रन से हराया। इंडोनेशिया के पद्माकर सुर्वे (61 एवं 1/5) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में जापान (218/8) ने दक्षिण कोरिया (170/6) को 48 रनों से हराया। जापान के कप्तान केंडल काडोवाकि को 46 गेंदों में 114 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
16 अक्टूबर को तीसरे मैच में जापान (84/6) ने इंडोनेशिया (83) को चार विकेट से हराया। रियो सकुरानो-थॉमस को 11 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 17 अक्टूबर को जापान (95/2) ने दक्षिण कोरिया (91) को आठ विकेट से हराया। लाचलान यामामोटो-लेक को 28 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
18 अक्टूबर को पांचवें मैच में इंडोनेशिया (104/4) ने जापान (103) को 6 विकेट से हराया। केतुत आर्तवान को 14 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आखिरी मैच में इंडोनेशिया (99/7) ने दक्षिण कोरिया (98/6) को तीन विकेट से हराया, लेकिन नेट रन रेट के मामले में जापान से पीछे रह गए। जापान के 2.928 के मामले में इंडोनेशिया का नेट रन रेट 1.066 रहा।
आखिरी मैच में हार के बावजूद दक्षिण कोरिया के आलम नकाश (24 एवं 3/8) को बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जापानी कप्तान केंडल काडोवाकि ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 179 रन बनाये, जिसमें एक शतक शामिल था। गेंदबाजी में इंडोनेशिया के केतुत आर्तवान, जापान के एस रविचंद्रन और दक्षिण कोरिया के आमिर लाल ने सबसे ज्यादा सात-सात विकेट लिए।