ICC टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट का कार्यक्रम

इन मैचों के लिए ओमान मेजबानी करेगा
इन मैचों के लिए ओमान मेजबानी करेगा

टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर ए के मुकाबले शुक्रवार से ओमान में शुरू होंगे। कुल आठ टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में स्पर्धा देखने को मिलेगी। 18 फरवरी से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 24 फरवरी को समाप्त होगा। इसमें फाइनल में जाने वाली दो टीमों को वर्ल्ड कप में प्रवेश मिलेगा।

ओमान के अल अमेरात में मिनिस्ट्री टर्फ 1 और 2 में मुकाबले खेले जाएंगे। हर दिन चार मैच होंगे। आठ टीमों की बात की जाए तो इनमें ओमान, नेपाल, कनाडा, फिलिपिन्स, आयरलैंड, यूएई, जर्मनी और बहरीन की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेगी।

टूर्नामेंट के मुकाबले ग्रुप बांटकर कराए जाएंगे। इसमें दो ग्रुप बनाए गए हैं और हर ग्रुप में चार टीमों को रखा गया है। ग्रुप ए में ओमान, नेपाल, कनाडा और फिलिपिन्स को रखा गया है। ग्रुप बी में जर्मनी, बहरीन, आयरलैंड और यूएई की टीमों को रखा गया है। फाइनल मुकाबले सहित कुल 20 मुकाबले इसमें खेले जाएंगे। दो दिन लगातार मैचों के बाद एक दिन का अवकाश रखा गया है। इस तरह कम दिनों में ही टूर्नामेंट सम्पन्न हो जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर का कार्यक्रम

18 फरवरी, शुक्रवार

ओमान vs नेपाल

कनाडा vs फिलिपिन्स

आयरलैंड vs यूएई

जर्मनी vs बहरीन

19 फरवरी, शनिवार

नेपाल vs फिलिपिन्स

ओमान vs कनाडा

यूएई vs जर्मनी

आयरलैंड vs बहरीन

21 फरवरी, सोमवार

आयरलैंड vs जर्मनी

यूएई vs बहरीन

ओमान vs फिलिपिन्स

नेपाल vs कनाडा

22 फरवरी, मंगलवार

पांचवें स्थान के लिए सेमीफाइनल

सातवें स्थान के लिए सेमीफाइनल

पहला सेमीफाइनल

दूसरा सेमीफाइनल

24 फरवरी, गुरुवार

पांचवें स्थान के लिए प्लेऑफ़

सातवें स्थान के लिए प्लेऑफ़

तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ़

फाइनल मैच

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now