2022 ICC Mens T20 World Cup Qualifier B की शुरुआत आज से हुई। पहले दिन दोनों ग्रुप को मिलाकर कुल चार मुकाबले हुए। ग्रुप A में ज़िम्बाब्वे और यूनाइटेड स्टेट्स ने अपने मुकाबले जीते। वहीं ग्रुप B में नीदरलैंड्स और यूगांडा ने जीत हासिल की।
पहला मुकाबला - ज़िम्बाब्वे बनाम सिंगापुर
ज़िम्बाब्वे ने सिंगापुर को 111 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने सिकंदर रजा के 87 और सीन विलियम्स के 53 रनों की मदद से 5 विकेट खोकर 236 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सिंगापुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही और पूरे ओवर खेलकर 7 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई। ज़िम्बाब्वे के लिए टेंडाई चटारा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।
दूसरा मुकाबला - जर्सी बनाम यूनाइटेड स्टेट्स
इस मुकाबले में यूनाइटेड स्टेट्स ने जर्सी को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जर्सी ने एसा ट्राइब की नाबाद 73 रनों की मदद से 154/5 का स्कोर बनाया। जवाब में यूनाइटेड स्टेट्स ने 19वें ओवर में ही 159 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान स्टीवन टेलर ने नाबाद 101 रन बनाये।
तीसरा मुकाबला - नीदरलैंड्स बनाम पापुआ न्यू गिनी
आज खेले गए तीसरे मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में विपक्षी टीम की घातक गेंदबाजी के सामने पापुआ न्यू गिनी पूरे ओवर खेले बिना ही 111 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। नीदरलैंड्स के लिए लोगान वान बीक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
चौथा मुकाबला - हांगकांग बनाम यूगांडा
कम स्कोर वाले इस मुकाबले में युगांडा ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंचित शाह के 37 रनों की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाये। यूगांडा के लिए दिनेश नकरनी ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की पारी भी लड़खड़ा गई लेकिन रिआज़त अली शाह ने नाबाद 28 रन बनाते हुए अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया। हांगकांग ने 8 विकेट खोकर 88 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।