टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के फाइनल में जिम्बाब्वे ने दर्ज की जीत, नीदरलैंड्स को हराया

जिम्बाब्वे ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
जिम्बाब्वे ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

2022 ICC Mens T20 World Cup Qualifier B में रविवार को फाइनल सहित कुल चार मुकाबले देखने को मिले। फाइनल में ज़िम्बाब्वे ने जीत दर्ज की। वहीँ अन्य मुकाबलों में यूगांडा, जर्सी और पापुआ न्यू गिनी ने जीत हासिल की।

जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड्स (फाइनल)

फाइनल मुकाबले में जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड्स को 37 रन से मात दी। टॉस जीतकर जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन गेंद शेष रहते 132 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के लिए क्रैग इरविन ने सर्वाधिक 28 रन बनाये। वान बीक ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 18.2 ओवर में 95 के स्कोर पर ढेर हो गई। सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

पापुआ न्यू गिनी बनाम यूएसए (तीसरे स्थान के लिए)

तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने यूएसए के खिलाफ 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी 16.3 ओवर में महज 97 रन बनाकर आउट हो गई। छोटे लक्ष्य का पीछा करते यूएसए की टीम 20वें ओवर में 92 रन पर आउट गई।

यूगांडा बनाम हांगकांग (पांचवें स्थान के लिए)

पांचवें स्थान के मुकाबले के लिए यूगांडा ने 4 रनों से करीबी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूगांडा ने 7 विकेट पर 102 रन बनाये। हांगकांग के मोहम्मद गजनफर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जवाब में हांगकांग पूरे ओवर खेलते हुए 8 विकेट पर 98 रन बनाकर सिमट गई।

सिंगापुर बनाम जर्सी (सातवें स्थान के लिए)

सिंगापुर के खिलाफ जर्सी ने सातवें स्थान के मुकाबले के लिए 6 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंगापुर ने 7 विकेट पर 140 रन बनाये। टीम के लिए मनप्रीत सिंह ने सर्वाधिक 47 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए जर्सी ने महज 15.4 ओवर में ही 4 विकेट पर 141 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now