ICC ने श्रीलंका को दिया बड़ा झटका, वर्ल्ड कप का दूसरे देश में होगा आयोजन 

पिछला संस्करण भारत ने जीता था
पिछला संस्करण भारत ने जीता था

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) में उथल-पुथल का दौर जारी है और हाल ही में आईसीसी (ICC) बोर्ड ने उनकी सदस्यता खत्म कर दी थी। वहीं अब अगले साल श्रीलंका में खेले जाने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) को दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट में प्रशासनिक अनिश्चितता को देखते हुए आईसीसी बोर्ड ने यह फैसला लिया है।

इसके अलावा आईसीसी बोर्ड ने काफी चर्चा के बाद श्रीलंका बोर्ड को निलंबित रखने के 10 नवंबर के फैसले को बरकरार रखने का फैसला किया है।

क्रिकबज को एक सूत्र ने बताया,

बोर्ड ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि निलंबन नहीं हटाया जा सकता। देश में क्रिकेट सामान्य रूप से जारी रहेगा।

बोर्ड ने यह भी फैसला किया कि श्रीलंका क्रिकेट के निलंबन के बावजूद श्रीलंकाई टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखेगी। सारी गतिविधियां निलंबित श्रीलंका क्रिकेट के माध्यम से नियंत्रित होंगी और इसके लिए उसे सीमित मात्रा में फंड दिया जायेगा।

अंडर-19 वर्ल्ड कप का अगला संस्करण 2024 में 14 जनवरी से 15 फरवरी के बीच होना था। इसकी तारीखें 10 जनवरी से 10 फरवरी तक चलने वाले SA20 के दूसरे सत्र के साथ टकराएंगी लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के एक शीर्ष अधिकारी ने क्रिकबज से कहा कि दोनों टूर्नामेंट एक साथ आयोजित किए जा सकते हैं, क्योंकि इस टी20 लीग की निगरानी सीएसए से स्वतंत्र संस्था खुद कर रही है।

आईसीसी के पास इवेंट के आयोजन के लिए ओमान और यूएई का भी विकल्प था लेकिन लेकिन दक्षिण अफ्रीका को बेहतर बुनियादी ढांचे के कारण पसंद किया गया। वहीं ओमान में सिर्फ एक ही मैदान है, जबकि जरूरत तीन मैदानों की थी। वहीं, टीमों के लिए भी यूएई और ओमान के बीच यात्रा करना महंगा पड़ता। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट के आयोजन का फैसला लिया गया, जिसके लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी सहमति दे दी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now