टी20 वर्ल्ड कप में अम्पायरिंग के लिए 16 नामों को किया गया शामिल, भारतीय अम्पायर को भी मिली जगह 

भारत के नितिन मेनन को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है
भारत के नितिन मेनन को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है

2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अम्पायरिंग के लिए आईसीसी ने 16 नामों की घोषणा कर दी है। आगामी आईसीसी इवेंट 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा। अहम इवेंट के लिए भारतीय अम्पायर नितिन मेनन को भी चुना गया है। मेनन ने पिछले कुछ समय में अपनी अम्पायरिंग से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने पिछले संस्करण में भी अम्पायरिंग की थी।

आईसीसी ने एक बयान में कहा,

कुल मिलाकर, 16 अंपायर टूर्नामेंट के लिए अंपायरिंग करेंगे, जिसमें रिचर्ड केटलबोरो, नितिन मेनन, कुमारा धर्मसेना और मरैस इरास्मस 2021 के फाइनल के अंपायर थे, जिसमें इस साल के मेजबान ने ख़िताब जीता था। यह अम्पायरों का एक अनुभवी समूह है, जिन्हें पिछले साल के टूर्नामेंट में भी चुना गया था जो यूएई और ओमान में आयोजित किया गया था।

आईसीसी एलीट रेफरी पैनल के चीफ रेफरी रंजन मदुगले भी उन चार पूर्व क्रिकेटरों में शामिल हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मैच रेफरी की भूमिका में दिखाई देंगे। श्रीलंका के रंजन मदुगले के साथ जिम्बाब्वे के एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, इंग्लैंड के क्रिस्टोफर ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून को भी शामिल किया गया है।

पाइक्रॉफ्ट 16 अक्टूबर को जिलॉन्ग में टूर्नामेंट के पहले मैच में कमान संभालेंगे, जब श्रीलंका पहले राउंड में नामीबिया से भिड़ेगा, जिसमें जोएल विल्सन और रॉडनी टकर मैदानी अंपायर होंगे। पॉल राइफल चौथे अंपायर की भूमिका निभाने वाले इरास्मस के साथ टीवी अंपायर के रूप में कार्य करेंगे।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैच ऑफिसियल्स की लिस्ट

मैच रेफरी पैनल : एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, क्रिस्टोफर ब्रॉड, डेविड बून, रंजन मदुगले

अम्पायर्स की लिस्ट : एड्रियन होल्डस्टॉक, अलीम दार, अहसान रजा, क्रिस्टोफर ब्राउन, क्रिस्टोफर गैफनी, जोएल विल्सन, कुमारा धर्मसेना, लैंग्टन रुसेरे, मरैस इरास्मस, माइकल गफ, नितिन मेनन, पॉल राइफल, पॉल विल्सन, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, रॉडनी टकर

Quick Links