आईसीसी ने उन पांच खिलाड़ियों के नाम जारी किए हैं जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। आईसीसी ने भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से एक-एक खिलाड़ी को चुना है। भारत से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम आईसीसी ने सेलेक्ट किया है जो टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो इस वक्त वो काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली और कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। सूर्यकुमार यादव अब एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 33 गेंद पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली। अब उनके एक कैलेंडर साल में 732 रन हो गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने 2018 में 689 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने 2016 में 641 रन बनाए थे।
आईसीसी ने डेविड वॉर्नर को इस लिस्ट में पहले नंबर पर रखा है
आईसीसी ने इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को रखा है। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है और डेविड वॉर्नर अपने मैदानों में काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। दूसरे नंबर पर आईसीसी ने श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदू हसरंगा का चयन किया है। हसरंगा हाल ही में एशिया कप के दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। उन्होंने पिछले साल के वर्ल्ड कप में भी अच्छा किया था।
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं जो इस वक्त दुनिया के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं और पांचवें नंबर पर आईसीसी ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को जगह दी है। रिजवान इस वक्त टी20 के नंबर एक बल्लेबाज हैं।