ICC ने प्रमुख टीम का किया ऐलान, ब्रेंडन मैकमुलेन समेत कई दिग्गज खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल 

Nitesh
इस टीम में कई बेहतरीन प्लेयर शामिल हैं
इस टीम में कई बेहतरीन प्लेयर शामिल हैं (Photo - ICC)

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। फाइनल मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया जिसमें श्रीलंकाई टीम ने जीत हासिल की। इसके साथ ही श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके बाद आईसीसी ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिलाकर एक टीम का ऐलान किया है। इसमें उन प्लेयर्स को शामिल किया गया है जिन्होंने टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

सलामी बल्लेबाज के तौर पर श्रीलंका के पथुम निसांका और नीदरलैंड्स के विक्रमजीत सिंह को शामिल किया गया है। निसांका ने टूर्नामेंट में 69 के औसत से 417 रन बनाए और इस दौरान दो शतक भी लगाए। वहीं विक्रमजीत सिंह की अगर बात करें तो उन्होंने 40.75 की औसत से 326 रन बनाए। ओमान के खिलाफ मैच में उन्होंने अपना पहला शतक लगाया। इसके अलावा उन्होंने छह विकेट भी लिए।

मिडिल ऑर्डर में स्कॉटलैंड के ब्रेंडन मैकमुलेन, जिम्बाब्वे के शॉन विलियम्स और नीदरलैंड्स के बास डी लीड को शामिल किया गया है। ब्रेंडन मैकमुलेन ने टूर्नामेंट में 364 रन बनाने के अलावा 13 विकेट भी लिए। शॉन विलियम्स ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने सात मैचों में 600 रन बनाए जिसमें तीन शतक शामिल रहे। यूएसए के खिलाफ उन्होंने 174 रन बनाए थे। वहीं तीन विकेट भी उन्होंने लिए। बास डी लीड की अगर बात करें तो उन्होंने 285 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी लिए।

जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रजा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। उन्होंने जिम्बावे की तरफ से सबसे तेज वनडे शतक लगाने का कारनामा किया और कुल 325 रन बनाए। गेंदबाजी में भी उन्होंने 9 विकेट चटकाए।

नीदरलैंड्स के स्कॉट एडवर्ड्स को इस टीम का कप्तान और विकेटकीपर चुना गया है। उन्होंने 314 रन बनाने के अलावा विकेटों के पीछे 12 शिकार किए। श्रीलंका के दो स्पिनरों वनिंदू हसरंगा और महेश तीक्ष्णा को इस टीम में जगह मिली है। हसरंगा ने 22 और तीक्ष्णा ने 21 विकेट लिए। तेज गेंदबाजों के तौर पर स्कॉटलैंड के क्रिस सोले और जिम्बाब्वे के रिचर्ड नारवा को शामिल किया गया है। सोले ने 11 और नारवा ने टूर्नामेंट में 14 विकेट लिए थे।

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर की टीम ऑफ द टूर्नामेंट

पथुम निसांका, विक्रमजीत सिंह, ब्रेंडन मैकमुलेर, शॉन विलियम्स, बास डी लीड, सिकंदर रजा, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वनिंदू हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, क्रिस सोले और रिचर्ड नारवा।
Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications