ICC एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग: डेविड वॉर्नर और क्विंटन डी कॉक को हुआ जबरदस्त फायदा, पहले स्थान पर आ सकते हैं कोहली

पिछले कुछ दिनों में काफी एकदिवसीय मैच खेले गए। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के अलावा पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली गई। बांग्लादेश की टीम ने तीन-तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए अफ़ग़ानिस्तान और इंग्लैंड की मेजबानी की। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय सीरीज से पहले आयरलैंड के खिलाफ एक-एक मैच खे ला। इन मैचों के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों की हालिया रैंकिंग जारी की है। दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स अभी भी टॉप पर मौजूद हैं और उनके बाद विराट कोहली ने अपना दूसरा स्थान बरक़रार रखा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 386 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर को 9 स्थान का फायदा हुआ है और वो अब तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने भी श्रृंखला में 300 रन बनाये और 5 स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। केन विलियमसन पांचवें, मार्टिन गप्टिल छठे और रोहित शर्मा सातवें स्थान पर हैं। हाशिम अमला 5 स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर और इंग्लैंड के जो रूट पांच स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर पहुँच गए हैं। शिखर धवन दो स्थान के नुकसान से अब 10वें स्थान पर हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली बढ़िया प्रदर्शन करते हैं तो वो पहले स्थान से एबी डीविलियर्स को हटा सकते हैं। दोनों के बीच फिलहाल 48 अंकों का अंतर है। इसके अलावा केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल भी अपनी रैंकिंग सुधारने की कोशिश करेंगे। रोहित शर्मा की नजरें भी टॉप 5 में आने की होगी। महेंद्र सिंह धोनी 2 स्थान के नुकसान से 13वें स्थान पर पहुँच गए हैं और उनके बाद भारत से 31वें स्थान पर सुरेश रैना मौजूद हैं। टॉप 20 में अब दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा कप्तान फाफ डू प्लेसी एक स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के कामचलाऊ कप्तान जोस बटलर दो स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुँच गए हैं। रॉस टेलर एक स्थान के नुकसान से 14वें, स्टीवन स्मिथ एक स्थान के फायदे से 16वें, आरोन फिंच तीन स्थान के नुकसान से 17वें, जॉर्ज बेली तीन स्थान के नुकसान से 18वें और मुशफिकुर रहीम एक स्थान के नुकसान से 19वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आज़म ने तीन मैचों में लगातार तीन शतक लगाये थे और वो 57 स्थान के जबरदस्त फायदे से 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 20वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे राइली रूसो 30 स्थान के फायदे से 32वें और बांग्लादेश के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे बेन स्टोक्स 11 स्थान के फायदे से 52वें स्थान पर पहुँच चुके हैं। तमीम इक़बाल एक स्थान के फायदे से 22वें, मिचेल मार्श चार स्थान के फायदे से 26वें, अजहर अली तीन स्थान के फायदे से 29वें, डेविड मिलर तीन स्थान के फायदे से 35वें, सरफ़राज़ अहमद दो स्थान के फायदे से 36वें और महमुदुल्लाह 6 स्थान के फायदे से 42वें स्थान पर पहुँच चुके हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 एबी डीविलियर्स 861
2 विराट कोहली 813
3 डेविड वॉर्नर 786
4 क्विंटन डी कॉक 779
5 केन विलियमसन 752
6 मार्टिन गप्टिल 751
7 रोहित शर्मा 750
8 हाशिम अमला 748
9 जो रूट 747
10 शिखर धवन 737