ICC एकदिवसीय रैंकिंग: कोहली के करीब पहुंचे डेविड वॉर्नर, जोश हेज़लवुड को गेंदबाजी में हुआ सबसे जबरदस्त फायदा

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुई चैपल-हैडली सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स मैदान से काफी दिनों से बाहर रहने के बावजूद अभी भी बल्लेबाजों में पहले स्थान पर बरक़रार हैं। विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में 299 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर अब कोहली के काफी नज़दीक पहुँच चुके हैं और दोनों के बीच अब सिर्फ दो अंकों का फासला है। टॉप 10 बल्लेबाजों में इसके अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल दो स्थान के फायदे से करियर-बेस्ट छठे स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की और 6 स्थान के फायदे से टॉप 10 में पहुँच गए हैं। स्मिथ के टॉप 10 में आने से दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी 11वें स्थान पर खिसक गए हैं। टॉप 10 में चौथे स्थान पर क्विंटन डी कॉक, पांचवें स्थान पर केन विलियमसन, सातवें स्थान पर हाशिम अमला, आठवें स्थान पर जो रूट और नौवें स्थान पर रोहित शर्मा मौजूद हैं। टॉप 10 के बाहर मिचेल मार्श तीन स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 20 में ऑस्ट्रेलिया से 17वें स्थान पर जॉर्ज बेली और 20वें स्थान पर आरोन फिंच मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर 16वें स्थान पर हैं। कोहली और रोहित के अलावा टॉप 20 में भारत की तरफ से शिखर धवन (12वें) और एमएस धोनी (14वें) भी मौजूद हैं। गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। टॉप 10 में मैट हेनरी दो स्थान के नुकसान से अब सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं। इस वजह से शकीब अल हसन पांचवें और आदिल रशीद छठे स्थान पर आ गए हैं। दूसरे स्थान पर इमरान ताहिर, तीसरे पर सुनील नारेन और चौथे स्थान पर मिचेल स्टार्क मौजूद हैं। कगिसो रबाडा आठवें, अक्षर पटेल नौवें और मशरफे मोर्तज़ा दसवें स्थान पर बरक़रार हैं। टॉप 10 के बाहर सबसे ज्यादा फायदा जोश हेज़लवुड को हुआ है और वो 12 स्थान के फायदे से मोहम्मद नबी के साथ संयुक्त 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 20 में इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज मौजूद नहीं है। जेम्स फॉकनर दो स्थान के फायदे से 23वें और मिचेल सैंटनर 16 स्थान का फायदे से 50वें पायदान पर पहुँच गए हैं। पैट कमिंस ने 47वें स्थान के साथ रैंकिंग में वापसी की है। भारत की तरफ से टॉप 20 में अमित मिश्रा 13वें और रविचन्द्रन अश्विन भी 18वें स्थान पर मौजूद हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और शकीब अल हसान अभी भी टॉप पर बरक़रार हैं। भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा (आठवें) एकमात्र खिलाड़ी हैं जो टॉप 10 में मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया से जेम्स फॉकनर चौथे, मिचेल मार्श पांचवें और ग्लेन मैक्सवेल दसवें स्थान पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड का एक भी खिलाड़ी टॉप 10 में नहीं है। एंजेलो मैथ्यूज दूसरे, मोहम्मद नबी तीसरे,जेसन होल्डर छठे, मोइन अली सातवें और बेन स्टोक्स नौवें स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

Ad
रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 एबी डीविलियर्स 861
2 विराट कोहली 848
3 डेविड वॉर्नर 846
4 क्विंटन डी कॉक 779
5 केन विलियमसन 761
6 मार्टिन गप्टिल 756
7 हाशिम अमला 748
8 जो रूट 747
9 रोहित शर्मा 728
10 स्टीव स्मिथ 725

टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 ट्रेंट बोल्ट 720
2 इमरान ताहिर 712
3 सुनील नारेन 711
4 मिचेल स्टार्क 705
5 शकीब अल हसन 660
6 आदिल रशीद 655
7 मैट हेनरी 652
8 कगिसो रबाडा 628
9 अक्षर पटेल 624
10 मशरफे मोर्तज़ा 623
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications