ICC एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग: विराट कोहली पहले स्थान के करीब, रोहित शर्मा को हुआ नुकसान

भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुई पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। विराट कोहली ने इस सीरीज में 358 रन बनाये लेकिन अभी भी वो दूसरे स्थान पर ही हैं। पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स अभी भी बरकरार हैं लेकिन कोहली अब 848 अंकों के साथ उनसे सिर्फ 13 अंक पीछे हैं। रोहित शर्मा इस सीरीज में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा पाए और उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है। रोहित सातवें से नौवें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 में कीवी कप्तान केन विलियमसन अभी भी पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। मार्टिन गप्टिल को दो स्थान का नुकसान हुआ और वो अब आठवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर तीसरे, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक चौथे और हाशिम अमला छठे, इंग्लैंड के जो रूट सातवें और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी 10वें स्थान पर हैं। शिखर धवन टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और सीरीज में नहीं खेलने के कारण वो अब 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 से बाहर भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अभी भी 13वें स्थान पर हैं। रॉस टेलर भी 15वें स्थान पर बरकरार हैं। अजिंक्य रहाणे को दो स्थान का नुकसान हुआ है और अब वो 30वें स्थान पर हैं। अम्बाती रायुडु और कोरी एंडरसन को 6-6 स्थान का नुकसान हुआ है। टॉप 50 में भारत की तरफ से छठे बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। लगभग एक साल से टीम से बाहर चल रहे रैना फिलहाल 34वें स्थान पर हैं। टॉप 100 बल्लेबाजों में भारत की तरफ से केदार जाधव, मनीष पांडे और रविन्द्र जडेजा मौजूद हैं। टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड की तरफ से सीरीज में सबसे ज्यादा 244 रन बनाये और उन्हें रैंकिंग में 32 स्थानों का सबसे जबरदस्त फायदा हुआ है। लैथम अब 39वें स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 एबी डीविलियर्स 861
2 विराट कोहली 848
3 डेविड वॉर्नर 786
4 क्विंटन डी कॉक 779
5 केन विलियमसन 770
6 हाशिम अमला 748
7 जो रूट 747
8 मार्टिन गप्टिल 729
9 रोहित शर्मा 728
10 फाफ डू प्लेसी 721