ICC एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग: डेविड वॉर्नर पहले स्थान पर पहुंचे, कोहली एक स्थान के नुकसान से तीसरे पायदान पर

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच हुए पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। इस सीरीज के अलावा रैंकिंग में भारत-इंग्लैंड के बीच हुई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को भी शामिल किया गया है और इन दो महत्वपूर्ण सीरीज के कारण रैंकिंग में काफी उथल पुथल देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले डेविड वॉर्नर अब रैंकिंग में नए नंबर 1 बल्लेबाज हैं। उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है और उन्होंने टॉप पर एबी डीविलियर्स की जगह ली है। डीविलियर्स अब एक स्थान के नुकसान से दूसरे और भारतीय कप्तान विराट कोहली एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं। क्विंटन डी कॉक चौथे और केन विलियमसन पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। रोहित शर्मा को सीरीज में न खेलने का नुकसान हुआ और वो टॉप 10 से बाहर होकर अब 12वें स्थान पर हैं। उनकी जगह टॉप 10 में पाकिस्तान के बाबर आज़म ने ली है और 5 स्थान के फायदे से अब वो 10वें पायदान पर हैं। स्टीव स्मिथ दो स्थान के फायदे से आठवें और जो रूट एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं। हाशिम अमला सातवें और मार्टिन गप्टिल नौवें स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 से बाहर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वो 13वें स्थान पर हैं। शिखर धवन को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो अब 14वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे केदार जाधव ने 57 स्थान की जबरदस्त छलांग लगाई है और वो अब 47वें स्थान पर हैं। युवराज सिंह ने रैंकिंग में वापसी की और वो अब 91वें स्थान पर हैं। हार्दिक पांड्या को 111 स्थान का जबरदस्त फायदा है और वो 132वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इंग्लैंड के जेसन रॉय 23 स्थान के फायदे से 17वें, कप्तान ओइन मॉर्गन 4 स्थान के फायदे से 23वें, बेन स्टोक्स 7 स्थान के फायदे से 42वें और जोस बटलर एक स्थान के नुकसान से संयुक्त 14वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड 42 स्थान के जबरदस्त फायदे से 38वें, ग्लेन मैक्सवेल 6 स्थान से फायदे से 18वें, मैथ्यू वेड 9 स्थान के फायदे से 50वें और जॉर्ज बेली 3 स्थान के नुकसान से 20वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के शरजील खान को 35 स्थान का फायदा हुआ है और वो अब 53वें स्थान पर हैं। यूएई में हुई तीन मैचों की त्रिकोणीय सीरीज से हांगकांग के कप्तान बाबर हयात को आठ स्थान का फायदा हुआ और वो 93वें स्थान पर पहुँच गए हैं। स्कॉटलैंड के काइल कोट्ज़र भी चार स्थान के फायदे से 52वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 880
2 एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) 861
3 विराट कोहली (भारत) 852
4 क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) 779
5 केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 770
6 जो रूट (इंग्लैंड) 753
7 हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) 748
8 स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 740
9 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 735
10 बाबर आज़म (पाकिस्तान) 733