ICC वनडे रैंकिंग: विराट कोहली पहले स्थान पर कायम, जो रूट करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंचे

इंग्लैंड और भारत के बीच हुई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर हैं, लेकिन वह अपने सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों की ऑल टाइम लिस्ट में अब कोहली 911 अंकों के साथ पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद (910) से आगे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में टॉप पर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स (935) हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में लगातार दो शतक लगाने वाले इंग्लैंड के जो रूट चार स्थान के फायदे से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा चौथे स्थान पर कायम हैं, लेकिन जो रूट के फायदे के कारण बाबर आज़म एक स्थान के नुकसान से तीसरे, डेविड वॉर्नर दो स्थान के नुकसान से पांचवें और रॉस टेलर एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। शिखर धवन 10वें स्थान पर बरकरार हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी 14वें, अजिंक्य रहाणे 30वें, केदार जाधव 55वें, सुरेश रैना 69वें और हार्दिक पांड्या 76वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की तरफ से टॉप 10 के बाहर जॉनी बैर्स्टो 11वें, जोस बटलर 16वें, जेसन रॉय एक स्थान के फायदे से 19वें, इयोन मॉर्गन दो स्थान के फायदे से 22वें, एलेक्स हेल्स 24वें, बेन स्टोक्स 28वें, मोईन अली 74वें और क्रिस वोक्स 96वें स्थान पर हैं। अभी ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज चल रही है। इसके अलावा वेस्टइंडीज-बांग्लादेश के बीच तीन और श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। इन मैचों का भी रैंकिंग पर असर पड़ सकता है और कई बल्लेबाज टॉप 10 में आने के दावेदार हैं। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 2-1 की सीरीज जीत के कारण एक अंक का फायदा हुआ है और अब वो 127 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। भारतीय टीम को सीरीज हारने के कारण एक अंक का नुकसान हुआ है और वो फ़िलहाल 121 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 बल्लेबाज

स्थान नाम देश रेटिंग
1 विराट कोहली भारत 911
2 जो रूट इंग्लैंड 818
3 बाबर आज़म पाकिस्तान 808
4 रोहित शर्मा भारत 806
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 803
6 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 785
7 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 783
8 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 782
9 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 778
10 शिखर धवन भारत 770