ICC एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग: हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को हुआ जबरदस्त फायदा, अक्षर पटेल टॉप 10 से बाहर

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान और भारत-इंग्लैंड के बीच हुई एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया गेंदबाजी रैंकिंग भी जारी कर दी है। इसके अलावा यूएई में हांगकांग, स्कॉटलैंड और मेजबान यूएई के बीच हुई त्रिकोणीय सीरीज को भी रैंकिंग में शामिल किया गया है। इन सभी मैचों का रैंकिंग पर काफी प्रभाव पड़ा है। हालांकि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट अभी भी पहले स्थान पर बरक़रार हैं। टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क दो स्थान के फायदे से दूसरे और जोश हेज़लवुड पांच स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। इमरान ताहिर अब तीसरे और सुनील नारेन चौथे स्थान पर हैं। भारत के अक्षर पटेल टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और अब 12वें स्थान पर हैं। आदिल रशीद को तीन स्थान का नुकसान हुआ और वो अब कगिसो रबाडा के साथ संयुक्त आठवें स्थान पर हैं। छठे स्थान पर शकीब अल हसन, सातवें स्थान पर मैट हेनरी और 10वें स्थान पर मोहम्मद नबी हैं। टॉप 10 से बाहर अमित मिश्रा को दो स्थान का नुकसान हुआ और वो अब 14वें स्थान पर हैं। अश्विन भी एक स्थान के नुकसान से अब 19वें स्थान पर हैं। रविन्द्र जडेजा 6 स्थान के फायदे से 23वें, जसप्रीत बुमराह 13 स्थान के फायदे से 46वें और हार्दिक पांड्या 49 स्थान के जबरदस्त फायदे से 122वें स्थान पर पहुँच गए हैं। भुवनेश्वर कुमार 32वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 4 स्थान के फायदे से 18वें और जेक बॉल 34 स्थान के फायदे से 101वें स्थान पर हैं। मोइन अली 24वें, डेविड विली 39वें, बेन स्टोक्स 60वें और लियाम प्लंकेट 63वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया से जेम्स फॉकनर दो स्थान के फायदे से 21वें, पैट कमिंस 22 स्थान के फायदे से 27वें और एडम ज़म्पा 4 स्थान के फायदे से 56वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के इमाद वसीम 28 स्थान के फायदे से 45वें, हसन अली 41 स्थान के फायदे से 47वें और मोहम्मद आमिर 43 स्थान के जबरदस्त फायदे से 51वें स्थान पर पहुँच गए हैं। स्कॉटलैंड के साफ्यान अशरफ 5 स्थान के फायदे से 94वें और यूएई के अहमद रज़ा 15 स्थान के फायदे से 118वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शकीब अल हसन अभी भी पहले स्थान पर हैं। जेम्स फॉनकार एक स्थान के फायदे से चौथे और मोहम्मद हफीज एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स आठवें और मोइन अली 10वें स्थान पर हैं। भारत से रविन्द्र जडेजा टॉप 10 में मौजूद एकमात्र खिलाड़ी हैं और फिलहाल नौवें स्थान पर हैं। एंजेलो मैथ्यूज दूसरे, मोहम्मद नबी तीसरे, मिचेल मार्श छठे और जेसन होल्डर सातवें स्थान पर हैं। टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 718
2 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 713
3 इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) 712
4 सुनील नारेन (वेस्टइंडीज) 711
5 जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) 672
6 शकीब अल हसन (बांग्लादेश) 643
7 मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) 641
8 कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) 628
9 आदिल रशीद (इंग्लैंड) 628
10 मोहम्मद नबी (अफ़ग़ानिस्तान) 619