ICC एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग: अक्षर पटेल टॉप 10 में पहुंचे, अमित मिश्रा को हुआ जबरदस्त फायदा

भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुई पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। भारत से अक्षर पटेल ने सीरीज में 4 विकेट लिए और उन्हें रैंकिंग में पांच स्थान का फायदा हुआ है। इस वजह से वो पहली बार टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं और फ़िलहाल नौवें स्थान पर हैं। इसके अलावा अमित मिश्रा को सीरीज में 15 विकेट लेने के कारण 25 स्थानों का जबरदस्त फायदा हुआ और वो अब 12वें स्थान पर पहुँच गए हैं। अक्षर और मिश्रा भारत से अभी रैंकिंग में टॉप दो गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट अभी भी पहले स्थान पर मौजूद हैं। अक्षर पटेल के टॉप 10 में आने से अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद नबी अब 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इसके अलावा टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड से ट्रेंट बोल्ट के अलावा मैट हेनरी भी टॉप 10 में शामिल हैं। भारत से सिर्फ अक्षर पटेल ही टॉप 10 में हैं। टॉप 10 से बाहर सीरीज में नहीं खेल पाने के कारण रविचन्द्रन अश्विन को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वो अब 16वें स्थान पर हैं। उमेश यादव सात स्थान के फायदे से 35वें और जसप्रीत बुमराह 29 स्थान के फायदे से अब 59वें स्थान पर हैं। टॉप 50 में भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और रविन्द्र जडेजा भी शामिल हैं। टॉप 100 में मौजूदा टीम से सिर्फ धवल कुलकर्णी ही 77वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से टॉप 50 गेंदबाजों में मिचेल मैक्लेनेघन, टिम साउदी और एडम मिल्न शामिल हैं। कोरी एंडरसन, मिचेल सैंटनर और डग ब्रेसवेल भी टॉप 100 में शामिल हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भारत से सिर्फ रविन्द्र जडेजा मौजूद हैं लेकिन उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ और अब वो आठवें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 ऑलराउंडरों में शामिल नहीं है और कोरी एंडरसन के बाहर होने से आयरलैंड के केविन ओ' ब्रायन टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 ट्रेंट बोल्ट 735
2 सुनील नारेन 725
3 इमरान ताहिर 712
4 मिचेल स्टार्क 690
5 मैट हेनरी 661
6 शकीब अल हसन 660
7 आदिल रशीद 655
8 कगिसो रबाडा 628
9 अक्षर पटेल 624
10 मशरफे मोर्तज़ा 623
Edited by Staff Editor