भारतीय बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त छलांग, प्रमुख गेंदबाज को भी बड़ा फायदा

Sri Lanka Asia Cup Cricket
ICC ODI Ranking

आईसीसी ने हालिया रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते एशिया कप के मैचों के अलावा दक्षिण अफ्रीका - ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड - न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के भी मैच खेले गये, जिसकी वजह से वनडे रैंकिंग में बड़े बदलाव हुए हैं। वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्तान पहले स्थान पर कायम है, लेकिन भारतीय टीम (116 अंक) अब उनसे सिर्फ 2 अंक पीछे तीसरे स्थान पर है।

Ad

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आज़म पहले स्थान पर बने हुए हैं, वहीं भारत की तरफ से शुभमन गिल एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा 2-2 स्थान के फायदे से आठवें और नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं। भारतीय टीम में काफी समय बाद वापसी करने वाले केएल राहुल 10 स्थान के फायदे से 37वें और इशान किशन दो स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर एक स्थान के फायदे से चौथे, ट्रैविस हेड 6 स्थान के फायदे से 20वें और मार्नस लैबुशेन 24 स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर पहुंच गये हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेम्बा बवुमा 21 स्थान के जबरदस्त फायदे से 11वें स्थान पर हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्करम (39वें), न्यूजीलैंड की तरफ से डैरिल मिचेल (32वें) और डेवन कॉनवे (44वें), श्रीलंका की तरफ से सदीरा समरविक्रमा (97वें) और इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन (99वें) को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 2 स्थान के फायदे से संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। भारत की तरफ से कुलदीप यादव पांच स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं, वहीं मोहम्मद सिराज नौवें स्थान पर कायम हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह आठ स्थान के फायदे से 27वें और हार्दिक पांड्या 21 स्थान के फायदे से 56वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या चार स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं।

गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा चार स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। पाकिस्तान के हारिस रउफ आठ स्थान के फायदे से 21वें एवं नसीम शाह 11 स्थान के फायदे से 51वें और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज 10 स्थान के फायदे से 25वें एवं तबरेज़ शम्सी 15 स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर हैं।

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स तीन स्थान के फायदे से 11वें, टिम साइफर्ट 32 स्थान के फायदे से 21वें और मार्क चैपमैन 6 स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 31 स्थान के फायदे से 30वें स्थान पर पहुंच गये हैं। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर चार स्थान के फायदे से 15वें और इश सोढ़ी चार स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर हैं।

अब देखना है कि एशिया कप फाइनल के बाद कौन सी टीम वनडे रैंकिंग में टॉप पर रहती है और कौन-कौन से बल्लेबाज टॉप 10 में अपना दबदबा बनाकर रखते हैं?

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications