Asia Cup से पहले आईसीसी ने हालिया वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। पिछले हफ्ते पाकिस्तान औए अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज के आखिरी दो मैच खेले गये, जिससे रैंकिंग में थोड़े बदलाव देखने को मिले। अगले हफ्ते की वनडे रैंकिंग अपडेट में एशिया कप की वजह से काफी उथल-पुथल हो सकती है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका - ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड - न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से भी रैंकिंग में बदलाव होंगे।
आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं इमाम-उल-हक तीसरे और फखर ज़मान पांचवें स्थान पर है। टॉप 10 में भारत की तरफ से शुभमन गिल चौथे और विराट कोहली नौवें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान तीसरे और राशिद खान चौथे स्थान पर हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज संयुक्त चौथे और कुलदीप यादव 10वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी नौवें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में बांग्लादेश में शाकिब अल हसन पहले और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान चौथे, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा आठवें और बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज़ नौवें स्थान पर हैं।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान वनडे सीरीज के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज 16 स्थान के फायदे से 30वें और उनसे ऊपर अफगानिस्तान से सिर्फ इब्राहिम जादरान 19वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के शादाब खान गेंदबाजी रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से 49वें और ऑलराउंडर रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर हैं।
वनडे टीम रैंकिंग में एशिया कप से पाकिस्तान पहले, भारत तीसरे, बांग्लादेश सातवें, श्रीलंका आठवें, अफगानिस्तान नौवें और नेपाल 15वें स्थान पर हैं। अब देखते हैं कि एशिया कप के बाद इन टीमों के स्थान में क्या बड़े बदलाव होते हैं? ऑस्ट्रेलिया की टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है और एशिया कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से वह फिर से पहले स्थान पर आ सकते हैं।