इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी की है। इंग्लैंड ने सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 5-0 से सूपड़ा साफ़ कर दिया और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया (100) की टीम चार अंकों के नुकसान के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है। वहीं दूसरी तरफ स्कॉटलैंड के खिलाफ अप्रत्याशित हार के बाद इंग्लैंड ने धमाकेदार वापसी की और 126 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्ज़ा जमाया हुआ है।
बल्लेबाजों में विराट कोहली पहले स्थान पर बरकरार हैं और जो रूट (तीसरे से छठे) के नुकसान के कारण बाबर आज़म दो स्थान के फायदे से दूसरे और रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। एबी डीविलियर्स संन्यास के कारण रैंकिंग से हट गए हैं और इस वजह से शिखर धवन 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के जॉनी बैर्स्टो चार स्थान के फायदे से 11वें, जोस बटलर दो स्थान के फायदे से 16वें, जेसन रॉय तीन स्थान के फायदे से 20वें, एलेक्स हेल्स एक स्थान के फायदे से 22वें और इयोन मॉर्गन एक स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर तीसरे, आरोन फिंच 15वें, ट्रैविस हेड तीन स्थान के फायदे से 19वें, ग्लेन मैक्सवेल 32वें, मार्कस स्टोइनिस 47वें और शॉन मार्श 80वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड की जीत के हीरो रहे कैलम मैकलियोड 20 स्थान के फायदे से 35वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम हैं। जोश हेज़लवुड दो स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर हैं और इस वजह से हसन अली और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक स्थान का फायदा हुआ। इंग्लैंड के आदिल राशिद तीन स्थान के फायदे से आठवें और क्रिस वोक्स दो स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर हैं। भारत युजवेंद्र चहल संयुक्त आठवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के मोईन अली 12 स्थान के फायदे से 13वें, मार्क वुड 5 स्थान के फायदे से 28वें और डेविड विली 23 स्थान के फायदे से 43वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 11वें, पैट कमिंस 17वें, केन रिचर्डसन 7 स्थान के फायदे से 77वें और नाथन लायन 100वें स्थान पर हैं। स्कॉटलैंड के मार्क वॉट 26 स्थान के जबरदस्त फायदे से 67वें और एलिसडेयर इवांस 5 स्थान के फायदे से 85वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले और मोहम्मद हफीज दूसरे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी तीसरे, न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर चौथे और इंग्लैंड के मोईन अली एवं श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज़ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान सातवें, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर आठवें, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स नौवें और जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा 10वें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से एक भी ऑलराउंडर टॉप 10 में मौजूद नहीं है।
आने वाले दिनों में इंग्लैंड-भारत के बीच तीन, ज़िम्बाब्वे-पाकिस्तान के बीच पांच, वेस्टइंडीज-बांग्लादेश के बीच तीन और श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी।
भारत के पास सीरीज जीत के बाद पहले स्थान पर पहुंचने का बेहतरीन मौका होगा, वहीं इंग्लैंड की टीम अपने पहले स्थान को कायम रखने के इरादे से उतरेगी। श्रीलंका के खिलाफ हार दक्षिण अफ्रीका को चौथे स्थान पर पहुंचा सकती है, वहीं बांग्लादेश को हराकर वेस्टइंडीज की टीम रैंकिंग में सुधार कर सकती है।
आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग