ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग: सीरीज में शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अपनी स्थिति मजबूत की

रविवार को एक साथ दो एकदिवसीय सीरीज खत्म हुए। जहाँ एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को उन्हीं के घर में 4-1 से हराया, इंग्लैंड ने एकदिवसीय सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को भी इतने ही अंतर से हराया। इन दोनों सीरीज के खत्म होने के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय टीम रैंकिंग जारी कर दी है। सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के 106 और पाकिस्तान के 87 अंक थे। चार मैच हारने के कारण पाकिस्तान को एक अंक का नुकसान हुआ और वो 86 अंकों के साथ अब 9वें स्थान पर हैं। आठवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज उनसे आठ अंक आगे हैं और विश्व कप 2019 को देखते हुए ये पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर नहीं है। 2001 में शुरू हुए इस रैंकिंग सिस्टम के बाद से ये पाकिस्तान के सबसे कम अंक हैं। वहीँ इंग्लैंड ने घर में एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया है। इंग्लैंड की टीम इन दिनों एकदिवसीय में जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं और ये दूसरी टीमों के लिए खतरा है। इंग्लैंड को इस सीरीज से एक अंक का फायदा हुआ और अब वो 107 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज़ भारत और दक्षिण अफ्रीका से उनका अंतर अब सिर्फ तीन अंकों का रह गया है। गौरतलब है कि 30 सितम्बर 2017 की एकदिवसीय रैंकिंग के मुताबिक मेजबान इंग्लैंड के अलावा टॉप सात टीमें 2019 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगी। नौवें और दसवें नंबर की टीमों को 2018 में होने वाले 10 देशों के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में हिस्सा लेना होगा। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर रैंकिंग में अपने टॉप की स्थिति को और मजबूत कर लिया है। उनके अब 123 से 124 अंक हो गए हैं और दूसरे स्थान पर काबिज़ न्यूजीलैंड उनसे 11 अंक पीछे है। वहीँ श्रीलंका को सीरीज हार के कारण एक अंक का नुकसान हुआ है और अब उनके 102 से 101 अंक हो गए हैं। श्रीलंका रैंकिंग में फिलहाल छठे स्थान पर है और सातवें स्थान पर मौजूद बांग्लादेश से सिर्फ तीन अंक आगे हैं। आने वाले दिनों में बांग्लादेश को इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध एकदिवसीय सीरीज खेलना है। अगर बांग्लादेश ने अफ़ग़ानिस्तान को 3-0 और इंग्लैंड को एकदिवसीय सीरीज में हरा दिया तो वो श्रीलंका को पीछे छोड़कर पहली बार छठे स्थान पर पहुँच जाएंगे। पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है और वो वेस्टइंडीज से रैंकिंग में अपना अंतर कम करना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है और अगर दक्षिण अफ्रीका ये सीरीज जीत लेगी तो वो न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर भी पहुँच सकती है।

रैंक टीम पॉइंट्स
1 ऑस्ट्रेलिया 124
2 न्यूजीलैंड 113
3 भारत 110
4 दक्षिण अफ्रीका 110
5 इंग्लैंड 107
6 श्रीलंका 101
7 बांग्लादेश 98
8 वेस्टइंडीज 94
9 पाकिस्तान 86
10 अफ़ग़ानिस्तान 49
11 ज़िम्बाब्वे 46
12 आयरलैंड 41
Edited by Staff Editor