ICC एकदिवसीय रैंकिंग: इंग्लैंड पांचवें स्थान पर पहुंची, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर मौजूद

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच हुई पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज और उससे पहले वेस्टइंडीज में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय रैंकिंग जारी की है। वेस्टइंडीज को फाइनल में हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टॉप पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा है। वहीँ दूसरी तरफ फाइनल में हारने के कारण वेस्टइंडीज अभी भी बांग्लादेश से पीछे आठवें स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 110 अंकों के साथ अब चौथे स्थान पर है और भारतीय टीम तीसरे स्थान पर पहुँच गई है। श्रीलंका को 3-0 से हराकर इंग्लैंड की टीम छठे स्थान से पांचवें और श्रीलंका एक स्थान खिसककर छठे स्थान पर पहुँच चुकी है।

रैंक टीम पॉइंट्स
1 ऑस्ट्रेलिया 123
2 न्यूजीलैंड 113
3 भारत 110
4 दक्षिण अफ्रीका 110
5 इंग्लैंड 106
6 श्रीलंका 103
7 बांग्लादेश 98
8 वेस्टइंडीज 94
9 पाकिस्तान 87
10 अफ़ग़ानिस्तान 51
11 ज़िम्बाब्वे 46
12 आयरलैंड 41

बल्लेबाजों की रैंकिंग में अभी भी एबी डीविलियर्स टॉप पर मौजूद हैं और उनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है। जो रूट तीन स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर और दिलशान तीन स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर पहुँच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दो शतक लगाने वाले जेसन रॉय 48वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इसके अलावा टॉप 20 में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 15वें स्थान पर आ गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में कोई बदलाव नही आया है और सुनील नरेन अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। टॉप 10 से बाहर इंग्लैंड के आदिल रशीद 18वें और डेविड विली 29वें स्थान पर पहुँच गए हैं। भारत से रविचन्द्रन अश्विन 11वें स्थान पर मौजूद हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में बांग्लादेश के शकीब अल हसन टॉप पर हैं और टॉप 5 में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नही है।