ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग: बांग्लादेश ने श्रीलंका को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर कब्ज़ा किया

आयरलैंड में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय टीम रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड ने इस त्रिकोणीय श्रृंखला पर कब्ज़ा किया, लेकिन आखिरी मैच में उन्हें बांग्लादेश ने हराया था और इसके कारण कीवी टीम को रैंकिंग में फायदे के बदले 1 अंक का नुकसान हो गया। दूसरी तरफ बांग्लादेश 2 अंकों के फायदे से अब छठे स्थान पर पहुँच गई है और उन्होंने श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया है। त्रिकोणीय श्रृंखला के शुरू होने से पहले बांग्लादेश की टीम 91 अंकों के साथ श्रीलंका से पीछे थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत के कारण उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का उन्हें शानदार पुरस्कार मिला। रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे, भारत तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे और इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है। बांग्लादेश के बाद सातवें स्थान पर श्रीलंका, आठवें स्थान पर पाकिस्तान और नौवें स्थान पर वेस्टइंडीज मौजूद है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच फ़िलहाल तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज चल रही है और इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी में रैंकिंग की टॉप आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस टूर्नामेंट के 15 मैचों के बाद रैंकिंग में काफी बड़े बदलाव होने की संभावना है। दक्षिण अफ्रीका के ऊपर जहाँ अपने नंबर 1 की रैंकिंग को बचाने की बड़ी चुनौती होगी, वहीँ गत-विजेता भारत एक बार फिर खिताब जीतकर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेगा। ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर मौजूद है और उनके पास भी टॉप पर पहुँचने का बढ़िया मौका होगा। इंग्लैंड की टीम अपने घरेलू परिस्थितियों में बढ़िया प्रदर्शन करने का भरपूर प्रयास करेगी और इससे उन्हें रैंकिंग में बहुत जबरदस्त फायदा हो सकता है। न्यूजीलैंड भी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी और रैंकिंग में उन्हें भी फायदा हो सकता है। बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान को ज्यादा फायदा तो नहीं होगा, लेकिन वो जीत हासिल कर बड़ी टीमों को झटका देने की ताक में जरुर होंगे। खासकर बांग्लादेश इस बड़े मौके का भरपूर फायदा उठा सकती है और अपने ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में से किसी को चौंका सकती है। टीम रैंकिंग:

रैंक टीम पॉइंट्स
1 दक्षिण अफ्रीका 122
2 ऑस्ट्रेलिया 118
3 भारत 117
4 न्यूजीलैंड 114
5 इंग्लैंड 111
6 बांग्लादेश 93
7 श्रीलंका 93
8 पाकिस्तान 88
9 वेस्टइंडीज 79
10 अफ़ग़ानिस्तान 52
11 ज़िम्बाब्वे 46
12 आयरलैंड 41