भारत-वेस्टइंडीज, श्रीलंका-इंग्लैंड और बांग्लादेश-ज़िम्बाब्वे सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय रैंकिंग जारी कर दी है। गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर अभी भी बरकरार हैं और उनके अलावा टॉप 10 में कुलदीप यादव तीसरे और युजवेंद्र चहल आठवें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में राशिद खान अभी भी पहले स्थान पर हैं।
गेंदबाजों के टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और युजवेंद्र चहल के तीन स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर आने से अफ़ग़ानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान एक स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर चले गए हैं। पाकिस्तान के हसन अली दो स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार 22वें, रविंद्र जडेजा 16 स्थान के फायदे से 25वें, मोहम्मद शमी 60वें, उमेश यादव 67वें और केदार जाधव 89वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के एश्ली नर्स 33वें, जेसन होल्डर 36वें, कीमार रोच 55वें और देवेंद्र बिशू 86वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद आठवें, क्रिस वोक्स एक स्थान के नुकसान से 14वें, मोईन अली चार स्थान के नुकसान से 21वें, लियम प्लंकेट चार स्थान के नुकसान से 26वें और मार्क वुड पांच स्थान के नुकसान से 30वें स्थान पर हैं।
श्रीलंका के अकीला धनंजय आठ स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर और बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज 15 स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिग में राशिद खान पहले और मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर हैं। शाकिब अल हसन एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर नौवें स्थान पर हैं। भारत का कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल नहीं है।
टॉप 10 गेंदबाज
1 जसप्रीत बुमराह भारत 841
2 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 788
3 कुलदीप यादव भारत 723
4 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 699
5 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 696
6 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 691
7 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 685
8 आदिल राशिद इंग्लैंड 683
9 युजवेंद्र चहल भारत 683
10 हसन अली पाकिस्तान 681
टॉप 5 ऑलराउंडर
1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 353
2 मोहम्मद नबी अफ़ग़ानिस्तान 337
3 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 332
4 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 317
5 मोहम्मद हफीज पाकिस्तान 307
रैंकिंग की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें