ICC एकदिवसीय रैंकिंग: भारत-इंग्लैंड सीरीज से पड़ सकता है असर, पाकिस्तान की नज़रें 2019 विश्व कप पर

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 15 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके अलावा आज से ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच भी पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू हुई। इन दोनों सीरीज का आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग पर काफी असर पड़ सकता है और सभी टीमें रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश में होंगी। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल रैंकिंग में पहले स्थान पर है। भारतीय टीम तीसरे, इंग्लैंड पांचवें और पाकिस्तान आठवें स्थान पर है। भारतीय टीम के अभी रैंकिंग में 111 अंक हैं और अगर उन्होंने इंग्लैंड को 3-0 से हराया तो उसके 114 अंक हो जाएँगे और दक्षिण अफ्रीका के 116 अंकों से वो सिर्फ दो अंक पीछे रहेगी। लेकिन अगर इंग्लैंड ये सीरीज जीत लेती है तो फिर भारत पांचवें और इंग्लैंड चौथे स्थान पर आ सकती है। न्यूजीलैंड की टीम फ़िलहाल चौथे स्थान पर है और भारत के हारने से उन्हें एक स्थान का फायदा होगा। पाकिस्तान के रैंकिंग में अभी 89 अंक हैं और अगर ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 5-0 से हराया तो वो वेस्टइंडीज के नीचे नौवें स्थान पर पहुँच जाएँगे। लेकिन अगर पाकिस्तान ने सीरीज में एक भी मैच जीत लिया तो उन्हें स्थान का नुकसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया अगर 5-0 या 4-1 से सीरीज जीतेगी तो उन्हें रैंकिंग में फायदा होगा लेकिन सीरीज 3-2 से जीतने पर उन्हें एक अंक का नुकसान हो सकता है। अगर सभी को चौंकाते हुए पाकिस्तान ये सीरीज जीत लेती है तो वो बांग्लादेश को पीछे छोड़ सातवें स्थान पर पहुँच जाएंगे और उनके 2019 विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। पाकिस्तान के 4-1 से सीरीज जीतने पर ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान से हट जाएगी और दक्षिण अफ्रीका नंबर 1 टीम बन जाएगी। अगर बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें नतो एबी डीविलियर्स के नहीं खेलने से दूसरे स्थान पर मौजूद विराट कोहली और तीसरे स्थान पर मौजूद डेविड वॉर्नर पहले स्थान पर आने की ताक में होंगे। इंग्लैंड के टॉप बल्लेबाज जो रूट हैं जो सातवें स्थान पर हैं, वहीं पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाज बाबर आज़म हैं और वो 15वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में मिचेल स्टार्क पहले स्थान पर आ सकते हैं, वहीं अक्षर पटेल के नहीं खेलने के कारण अमित मिश्रा टॉप 10 में आने की कोशिश करेंगे। एकदिवसीय टीम रैंकिंग:

रैंक टीम पॉइंट्स
1 ऑस्ट्रेलिया 120
2 दक्षिण अफ्रीका 116
3 भारत 111
4 न्यूजीलैंड 111
5 इंग्लैंड 107
6 श्रीलंका 101
7 बांग्लादेश 91
8 पाकिस्तान 89
9 वेस्टइंडीज 86
10 अफ़ग़ानिस्तान 52
11 ज़िम्बाब्वे 48
12 आयरलैंड 42