ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग: सीरीज जीतने के बावजूद भारत को हुआ नुकसान, दूसरे स्थान पर पहुंचने की उम्मीदों को लगा झटका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टीम रैंकिंग जारी कर दी है। भारत ने वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया लेकिन नौवें नंबर की टीम से एक मैच हारने के कारण भारत को नुकसान हो गया। सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम 116 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी, लेकिन एक मैच हारने के कारण भारत को 2 अंकों का नुकसान हो गया। अब भारत 114 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और चौथे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड से सिर्फ एक अंक आगे है। एक हार के कारण भारत के दूसरे स्थान पर पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका 119 अंकों के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज 77 अंकों के साथ नौवें स्थान पर थी और उन्हें हालाँकि स्थान का फायदा नहीं हुआ है, लेकिन 1 अंक का फायदा हुआ है। फ़िलहाल श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज चल रही है। तीन मैचों के बाद श्रीलंका ने 2-1 की बढ़त ले ली है और अगर वो 4-1 से सीरीज जीतते हैं, तो भी उन्हें आठवें स्थान पर ही रहना होगा। ज़िम्बाब्वे की टीम 11वें स्थान पर और अगर वो बाकी दोनों मैच जीत भी लेते हैं, तो भी उन्हें कोई फायदा नहीं होगा। श्रीलंका-ज़िम्बाब्वे सीरीज के बाद अगले कुछ दिनों तक कोई भी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला जाना है। भारत को अगली एकदिवसीय सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है और वहां भारत 5-0 से जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी, क्योंकि श्रीलंका भी आठवें स्थान पर अहि और उनके खिलाफ एक हार भी भारत को नुकसान पहुंचा सकता है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 9 जुलाई को एक टी20 भी खेला जाएगा। आईसीसी टी20 रैंकिंग में फ़िलहाल भारत 118 अंकों के साथ चौथे और वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज 114 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। भारत के जीतने पर उनके 120 और वेस्टइंडीज के 112 अंक हो जाएँगे, लेकिन दोनों टीमों के स्थानों में कोई बदलाव नहीं होगा। अगर वेस्टइंडीज ये मैच जीतती है, तो फिर वो भारत से आगे 117 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी। भारत के फिर 115 अंक हो जाएँगे और वो पांचवें स्थान पर आ जाएगी। एकदिवसीय टीम रैंकिंग:

रैंक टीम पॉइंट्स
1 दक्षिण अफ्रीका 119
2 ऑस्ट्रेलिया 117
3 भारत 114
4 इंग्लैंड 113
5 न्यूजीलैंड 111
6 पाकिस्तान 95
7 बांग्लादेश 94
8 श्रीलंका 92
9 वेस्टइंडीज 78
10 अफ़ग़ानिस्तान 54
11 ज़िम्बाब्वे 47
12 आयरलैंड 41