ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग: भारत तीसरे स्थान पर पहुंचा, दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर बरक़रार

आईसीसी ने 1 मई को हुए वार्षिक बदलाव के बाद हालिया एकदिवसीय टीम रैंकिंग जारी कर दी है। इस बदलाव के कारण भारतीय टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है और वो 5 अंकों के फायदे से अब तीसरे स्थान पर पहुँच गई है। इससे पहले भारतीय टीम 112 अंकों के साथ न्यूजीलैंड के पीछे चौथे स्थान पर थी, लेकिन अब दूसरे स्थान पर काबिज़ ऑस्ट्रेलिया (118 अंक) से सिर्फ एक पीछे है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की नज़रें पहले स्थान पर होंगी। दक्षिण अफ्रीका 119 अंकों के साथ पहले स्थान पर थी और अब उन्हें 4 अंकों का फायदा हुआ है और उन्होंने पहले स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड की टीम तीसरे से चौथे स्थान पर चली गई है, लेकिन उन्हें भी 2 अंकों (113 से 115) का फायदा हुआ है। इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है और उन्हें भी 1 अंक का फायदा हुआ है। श्रीलंका अभी भी छठे स्थान पर है, लेकिन उन्हें 5 अंकों का जबरदस्त नुकसान हुआ है। सातवें स्थान पर काबिज़ बांग्लादेश को भी 1 अंक का नुकसान हुआ है। पाकिस्तान आठवें स्थान पर थी और अभी भी वहीं है, हालांकि उन्हें भी 2 अंकों का नुकसान हुआ है। सबसे बड़ा नुकसान वेस्टइंडीज को हुआ है और 4 अंकों के नुकसान से वो अब 79 अंकों पर पहुंच गई है। वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल रही है और उनके 2019 विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने की संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी है। 30 सितम्बर, 2017 को मेजबान इंग्लैंड के साथ रैंकिंग में जो भी टीम टॉप 8 में रहेंगी, वो विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगी और इस तरह दो बार की विश्व चैंपियन टीम का सीधे क्वालीफाई करना संभव नहीं है और उन्हें 2018 में एसोसिएट टीमों के साथ होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा। सभी प्रमुख टीमों को अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है, हालांकि उससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड एक त्रिकोणीय श्रृंखला में भी हिस्सा लेगी, जिसमें तीसरी टीम आयरलैंड की है। इसके अलावा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच भी 2 मैचों की एकदिवसीय सीरीज होगी।

रैंक टीम पॉइंट्स
1 दक्षिण अफ्रीका 123
2 ऑस्ट्रेलिया 118
3 भारत 117
4 न्यूजीलैंड 115
5 इंग्लैंड 109
6 श्रीलंका 93
7 बांग्लादेश 91
8 पाकिस्तान 88
9 वेस्टइंडीज 79
10 अफ़ग़ानिस्तान 52
11 ज़िम्बाब्वे 46
12 आयरलैंड 43