भारत के दो खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा, वनडे सीरीज के बाद हुए बदलाव 

ICC ODI Ranking - Kuldeep Yadav & Ishan Kishan
ICC ODI Ranking - Kuldeep Yadav & Ishan Kishan

आईसीसी ने हालिया रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते एशेज के आखिरी टेस्ट के अलावा श्रीलंका-पाकिस्तान दूसरा टेस्ट भी खेला गया। इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इन मैचों के प्रदर्शन की वजह से रैंकिंग में काफी बदलाव हुए हैं।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में भारत की तरफ से शुभमन गिल सातवें और विराट कोहली नौवें स्थान पर हैं, वहीं टॉप 10 के बाहर इशान किशन को 15 स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ और वह 45वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में भारत की तरफ से टॉप 10 में मोहम्मद सिराज चौथे स्थान पर हैं, वहीं टॉप 10 के बाहर कुलदीप यादव आठ स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में केन विलियमसन पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं इंग्लैंड के जो रूट एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक दो स्थान के फायदे से नौवें, जॉनी बेयरस्टो दो स्थान के फायदे से 17वें और जैक क्रॉली 6 स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीन स्थान के फायदे से तीसरे और उस्मान ख्वाजा एक स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक 27 स्थान के फायदे से 21वें, मोहम्मद रिजवान चार स्थान के फायदे से 29वें और आगा सलमान 23 स्थान के फायदे से 35वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी में रविचन्द्रन अश्विन पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड चार स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के मार्क वुड दो स्थान के फायदे से 19वें और क्रिस वोक्स आठ स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क दो स्थान के फायदे से 12वें और टॉड मर्फी नौ स्थान के फायदे से 57वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के नसीम शाह सात स्थान के फायदे से 37वें और नोमान अली 13 स्थान के फायदे से 42वें स्थान पर हैं।

महिला वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया-आयरलैंड सीरीज से बदलाव हुए। बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी एक स्थान के फायदे से आठवें, एश्ली गार्डनर पांच स्थान के फायदे से 16वें, एनाबेल सदरलैंड 13 स्थान के फायदे से 36वें, फिबी लिचफील्ड 22 स्थान के फायदे से 51वें और जॉर्जिया वारेहम 14 स्थान के फायदे से 66वें स्थान पर पहुंच गई हैं। आयरलैंड की गेबी लुईस दो स्थान के फायदे से 21वें और एमी हंटर नौ स्थान के फायदे से 54वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी में एश्ली गार्डनर एक स्थान के फायदे से चौथे और जॉर्जिया वारेहम चार स्थान के फायदे से 25वें स्थान पर हैं। आयरलैंड की जॉर्जिना डेम्पसी 18 स्थान के फायदे से 50वें, लॉरा डेलानी दो स्थान के फायदे से 57वें, लॉरा कैनिंग 21 स्थान के फायदे से 92वें और ओर्ला प्रेंडरगास्ट नौ स्थान के फायदे से 94वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में एश्ली गार्डनर दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

Quick Links