ICC वनडे रैंकिंग: कुलदीप यादव को जबरदस्त फायदा, जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम

इंग्लैंड और भारत के बीच हुई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। सीरीज में नहीं खेल पाने के बावजूद भारत के जसप्रीत बुमराह अभी भी पहले स्ठान पर बरकरार हैं, हालाँकि उन्हें 12 अंकों का नुकसान हुआ है और वो अब दूसरे स्थान पर मौजूद अफगानिस्तान के राशिद खान से सिर्फ 12 अंक आगे हैं। भारत की तरफ से रैंकिंग में कुलदीप यादव को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है और सीरीज में 9 विकेट लेने के कारण वो 14वें से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। कुलदीप यादव के टॉप 10 में आने से इमरान ताहिर एक स्थान के नुकसान से सातवें, कगिसो रबाडा दो स्थान के नुकसान से नौवें, युजवेंद्र चहल दो स्थान के नुकसान से 10वें और क्रिस वोक्स एक स्थान के नुकसान से टॉप 10 के बाहर 11वें स्थान पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के आदिल राशिद आठवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से अक्षर पटेल 15वें, भुवनेश्वर कुमार 30वें, रविचंद्रन अश्विन 38वें, हार्दिक पांड्या 39वें, मोहम्मद शमी और उमेश यादव संयुक्त 52वें और रविंद्र जडेजा 54वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की तरफ से टॉप 10 के बाहर मोईन अली एक स्थान के नुकसान से 14वें, लियाम प्लंकेट एक स्थान के नुकसान से 20वें, मार्क वुड दो स्थान के फायदे से 26वें, डेविड विली 11 स्थान के फायदे से 31वें, बेन स्टोक्स 85वें और जेक बॉल 92वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन अभी भी पहले और मोहम्मद हफीज दूसरे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी तीसरे, न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर चौथे, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज़ पांचवें और मोईन अली छठे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान सातवें, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर आठवें, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स नौवें और जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा 10वें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से एक भी ऑलराउंडर टॉप 10 में मौजूद नहीं है। टॉप 10 गेंदबाज

स्थान नाम देश रेटिंग
1 जसप्रीत बुमराह भारत 775
1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 763
3 हसन अली पाकिस्तान 750
4 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 699
5 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 696
6 कुलदीप यादव भारत 684
7 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 683
8 आदिल राशिद इंग्लैंड 681
9 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 679
10 युजवेंद्र चहल भारत 666
Edited by Staff Editor