न्यूजीलैंड-भारत और दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में भारत (118) को तीन अंकों का नुकसान हुआ है, लेकिन अभी भी वह दूसरे स्थान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड (116) तीसरे स्थान पर है और उन्हें सीरीज 3-0 से जीतने के कारण चार अंकों का फायदा हुआ।
बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर कायम हैं, लेकिन गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर चले गए हैं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला और इसका उन्हें जबरदस्त नुकसान हुआ।
भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल (36वें) और श्रेयस अय्यर (62वें) को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ, वहीं गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल तीन स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा टॉप 10 में पहुंच गए हैं और फिलहाल सातवें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय
टॉप 10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 869
2 रोहित शर्मा भारत 855
3 बाबर आज़म पाकिस्तान 829
4 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 828
5 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 803
6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 796
7 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 782
8 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 773
9 जो रूट इंग्लैंड 770
10 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 769
टॉप 10 गेंदबाज
1 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 727
2 जसप्रीत बुमराह भारत 719
3 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 701
4 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 674
5 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 673
6 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 659
7 मोहम्मद आमिर पाकिस्तान 656
8 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 645
9 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 643
10 लोकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड 638