आईसीसी वनडे रैंकिंग - बांग्लादेश के दो गेंदबाज टॉप 10 में पहुंचे, आयरलैंड के बल्लेबाज ने चौंकाया

ICC Ranking
ICC Ranking

बांग्लादेश-वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान-आयरलैंड सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में बांग्लादेश सातवें, वेस्टइंडीज नौवें, अफगानिस्तान दसवें और आयरलैंड 11वें स्थान पर कायम है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली और गेंदबाजी रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर बने हुए हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। विराट कोहली के अलावा भारत की तरफ से रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 से बाहर बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम एक स्थान के फायदे से 15वें, तमीम इक़बाल एक स्थान के फायदे से 22वें और महमुदुल्लाह पांच स्थान के फायदे से 49वें स्थान पर हैं।

ICC Ranking
ICC Ranking

आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग आठ स्थान के फायदे से 20वें और कर्टिस कैम्फर 81 स्थान के जबरदस्त फायदे से 100वें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के हस्मतुल्लाह शाहिदी चार स्थान के फायदे से 66वें, राशिद खान सात स्थान के फायदे से 89वें और जावेद अहमदी चार स्थान के फायदे से 99वें स्थान पर हैं। यूएई के मुहम्मद उस्मान पांच स्थान के फायदे से 78वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में बांग्लादेश के मेहदी हसन नौ स्थान के फायदे से चौथे और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान 11 स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर कायम हैं।

ICC Ranking
ICC Ranking

टॉप 10 के बाहर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 15 स्थान के फायदे से 13वें और मोहम्मद सैफुद्दीन तीन स्थान के फायदे से 43वें स्थान पर हैं। आयरलैंड के एंडी मैकब्रायन दो स्थान के फायदे से 33वें और सिमी सिंह 30 स्थान के फायदे से 64वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के अल्ज़ारी जोसेफ 11 स्थान के फायदे से 34वें और यूएई के रोहन मुस्तफा 6 स्थान के फायदे से 55वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे और राशिद खान एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा आठवें स्थान पर कायम हैं।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 विराट कोहली भारत 870

2 रोहित शर्मा भारत 842

3 बाबर आज़म पाकिस्तान 837

4 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 818

5 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 791

6 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 790

7 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 773

8 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 765

9 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 755

10 जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड 754

टॉप 10 गेंदबाज

1 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 722

2 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 708

3 जसप्रीत बुमराह भारत 700

4 मेहदी हसन बांग्लादेश 694

5 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 675

6 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 665

7 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 660

8 मुस्ताफ़िज़ुर रहमान बांग्लादेश 658

9 मोहम्मद आमिर पाकिस्तान 647

10 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 646

टॉप 5 ऑलराउंडर

1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 420

2 मोहम्मद नबी अफ़ग़ानिस्तान 294

3 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 281

4 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 276

5 इमाद वसीम पाकिस्तान 271

यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय

Quick Links