बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिले। टीम रैंकिंग में बांग्लादेश सातवें और वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर कायम है। गेंदबाजी रैंकिंग में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान पांच स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं मैन ऑफ़ द सीरीज रहे वेस्टइंडीज के शाई होप बल्लेबाजी रैंकिंग में 17 स्थान के जबरदस्त फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली और गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद खान टॉप पर बरकरार हैं। टॉप 10 के बाहर बल्लेबाजी रैंकिंग में बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम 15वें, सौम्य सरकार 10 स्थान के फायदे से 42वें और लिटन दास चार स्थान के फायदे से 98वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर 14 स्थान के नुकसान से 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा 10 स्थान के फायदे से 23वें और मेहदी हसन मिराज़ 19 स्थान के जबरदस्त फायदे से 28वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के कीमो पॉल 146वें और ओशेन थॉमस 179वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में राशिद खान अभी भी टॉप पर हैं, लेकिन शाकिब अल हसन एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और राशिद से सिर्फ एक अंक पीछे हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर नौवें स्थान पर मौजूद हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 899
2 रोहित शर्मा भारत 871
3 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 808
4 जो रूट इंग्लैंड 807
5 बाबर आज़म पाकिस्तान 802
6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 791
7 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 785
8 शाई होप वेस्टइंडीज 780
9 शिखर धवन भारत 767
10 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 756
टॉप 10 गेंदबाज
1 जसप्रीत बुमराह भारत 841
2 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 788
3 कुलदीप यादव भारत 723
4 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 702
5 मुस्ताफ़िज़ुर रहमान बांग्लादेश 695
6 आदिल राशिद इंग्लैंड 683
7 युजवेंद्र चहल भारत 683
8 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 682
9 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 679
10 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 675
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें