विश्व कप से पहले खेले गए वनडे मैचों के बाद आईसीसी के द्वारा जारी की गई हालिया रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान को 4-0 से हराया और उससे पहले उन्होंने आयरलैंड को एकमात्र वनडे में भी हराया था। आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर खिताबी जीत हासिल की। अफगानिस्तान और श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को दो-दो मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया। आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही।
टीम रैंकिंग में इंग्लैंड 125 अंकों के साथ टॉप पर है। पाकिस्तान 94 अंकों के साथ छठे, बांग्लादेश 90 अंकों के साथ सातवें, वेस्टइंडीज 77 अंकों के साथ आठवें, श्रीलंका 76 अंकों के साथ नौवें, अफगानिस्तान 63 अंकों के साथ दसवें, आयरलैंड 45 अंकों के साथ 12वें और स्कॉटलैंड 36 अंकों के साथ 13वें स्थान पर है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज के शाई होप पांच स्थान के फायदे से चौथे और पाकिस्तान के फखर ज़मान दो अंकों के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जो रुट दो स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर खिसक गए हैं। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के इमाम-उल-हक़ आठ स्थान के फायदे से 14वें और सरफ़राज़ अहमद नौ स्थान के फायदे से 47वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के सौम्य सरकार 10 स्थान के फायदे से 28वें और आयरलैंड के एंड्रू बैलबर्नी आठ स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर हैं।
टॉप 20 में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 15वें, जोस बटलर 16वें, इयोन मॉर्गन 18वें और जेसन रॉय 19वें स्थान पर हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 25वें और अफगानिस्तान के मोहम्मद शहज़ाद 38वें एवं रहमत शाह 40वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम हैं। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 9 स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर बांग्लादेश के मेहदी हसन आठ स्थान के फायदे से 22वें, मशरफे मोर्तज़ा चार स्थान के फायदे से 24वें और पाकिस्तान के इमाद वसीम नौ स्थान के फायदे से 28वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन फिर से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से राशिद खान दूसरे स्थान पर चले गए हैं। पाकिस्तान के इमाद वसीम चौथे और मोहम्मद हफ़ीज़ सातवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स छठे स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 890
2 रोहित शर्मा भारत 839
3 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 831
4 शाई होप वेस्टइंडीज 808
5 क़्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 803
6 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 801
7 बाबर आज़म पाकिस्तान 788
8 जो रूट इंग्लैंड 782
9 फखर ज़मान पाकिस्तान 758
10 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 750
टॉप 10 गेंदबाज
1 जसप्रीत बुमराह भारत 774
2 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 759
3 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 747
4 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 703
5 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 702
6 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 694
7 कुलदीप यादव भारत 689
8 युजवेंद्र चहल भारत 680
9 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 657
10 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 651
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें