आईसीसी वनडे रैंकिंग: विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम, केदार जाधव को जबरदस्त फायदा

Enter caption

फरवरी-मार्च में हुई पांच वनडे सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। भारत-ऑस्ट्रेलिया (5 मैच), न्यूजीलैंड-बांग्लादेश (3 मैच), अफगानिस्तान-आयरलैंड (5 मैच), वेस्टइंडीज-इंग्लैंड (5 मैच) और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका (5 मैच) वनडे सीरीज के बाद रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिले। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड (123) तीन अंकों के नुकसान के बावजूद पहले स्थान पर है।

भारतीय टीम (120) दो अंकों के नुकसान से दूसरे, न्यूजीलैंड (112) और दक्षिण अफ्रीका एक-एक अंक के फायदे से क्रमशः तीसरे एवं चौथे, ऑस्ट्रेलिया (103) तीन अंकों के फायदे से पांचवें, बांग्लादेश (90) तीन अंकों के नुकसान से सातवें, श्रीलंका (76) दो अंकों के नुकसान से आठवें, वेस्टइंडीज (76) चार अंकों के फायदे से नौवें, अफगानिस्तान (64) तीन अंकों के फायदे से दसवें और आयरलैंड (43) चार अंकों के फायदे से 12वें स्थान पर है।

Enter caption

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की तरफ से विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर कायम हैं। शिखर धवन दो स्थान के नुकसान से 12वें, महेंद्र सिंह धोनी तीन स्थान के नुकसान से 20वें, केदार जाधव 11 स्थान के फायदे से 24वें और अम्बाती रायडू आठ स्थान के नुकसान से 50वें स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के उस्मान खवाजा 83 स्थान के जबरदस्त फायदे से 25वें और मार्कस स्टोइनिस 15 स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक चार स्थान के फायदे से चौथे, फाफ डू प्लेसी एक स्थान के फायदे से पांचवें और एडेन मार्कराम 12 स्थान के फायदे से 89वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर तीसरे, मार्टिन गप्टिल 10 स्थान के फायदे से नौवें और केन विलियमसन 11वें स्थान पर हैं।

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 35 स्थान के फायदे से 41वें और शिमरोन हेटमायर 16 स्थान के फायदे से 23वें, इंग्लैंड के जोस बटलर पांच स्थान के फायदे से 13वें और इयोन मॉर्गन तीन स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के असगर अफ़ग़ान 16 स्थान के फायदे से 87वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह पहले, कुलदीप यादव दो स्थान के नुकसान से छठे, युजवेंद्र चहल तीन स्थान के नुकसान से आठवें, भुवनेश्वर कुमार एक स्थान के फायदे से 16वें, रविंद्र जडेजा 33वें, मोहम्मद शमी पांच स्थान के नुकसान से 35वें और केदार जाधव तीन स्थान के नुकसान से 93वें स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 13 स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर सात स्थान के फायदे से चौथे, कगिसो रबाडा दो स्थान के फायदे से पांचवें और लुंगी एनगीडी 21 स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट एक स्थान के फायदे से दूसरे और लोकी फर्ग्युसन 12 स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं।

Enter caption

वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 10 स्थान के फायदे से 30वें, इंग्लैंड के मार्क वुड आठ स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान एक स्थान के नुकसान से दूसरे और मुजीब-उर-रहमान नौवें स्थान पर हैं। आयरलैंड के एंडी मैकब्रायन 10 स्थान के फायदे से 42वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में राशिद खान अभी भी टॉप पर हैं। भारत का कोई भी ऑलराउंडर टॉप 10 में नहीं है।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 विराट कोहली भारत 890

2 रोहित शर्मा भारत 839

3 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 830

4 क़्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 803

5 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 801

6 बाबर आज़म पाकिस्तान 801

7 जो रूट इंग्लैंड 791

8 फखर ज़मान पाकिस्तान 755

9 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 750

10 शाई होप वेस्टइंडीज 744

टॉप 10 गेंदबाज

1 जसप्रीत बुमराह भारत 774

2 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 759

3 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 747

4 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 703

5 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 701

6 कुलदीप यादव भारत 689

7 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 681

8 युजवेंद्र चहल भारत 680

9 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 678

10 आदिल राशिद इंग्लैंड 672

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links