आईसीसी की सालाना रैंकिंग में अपडेट आ गई है। वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और इंग्लैंड की जगह न्यूजीलैंड नई नंबर 1 टीम बन गई है। नए अपडेट में 2017-18 के मैच हटा दिए हैं और 2019-20 के मैचों का प्रभाव आधा हो गया है। इसी वजह से वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को तीन स्थान का जबरदस्त नुकसान हुआ और वह अब चौथे स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम को तीन अंक और एक स्थान का नुकसान हुआ और वह अब तीसरे स्थान पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रमशः पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर कायम हैं, वहीं वेस्टइंडीज एक स्थान के फायदे से आठवें और श्रीलंका एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर है। अफगानिस्तान की टीम 10वें स्थान पर कायम है।
टॉप 10 के बाहर नीदरलैंड्स एक स्थान के फायदे से 11वें और नेपाल एक स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर है। आयरलैंड एक स्थान के नुकसान से 12वें और यूएई एक स्थान के नुकसान से 17वें स्थान पर है। ज़िम्बाब्वे 13वें, ओमान 14वें, स्कॉटलैंड 15वें, नामीबिया 18वें, यूएसए 19वें और पापुआ न्यू गिनी 20वें स्थान पर कायम है।
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग (3 मई, 2021)
1 न्यूजीलैंड - 121
2 ऑस्ट्रेलिया - 118
3 भारत - 115
4 इंग्लैंड - 115
5 दक्षिण अफ्रीका - 107
6 पाकिस्तान - 97
7 बांग्लादेश - 90
8 वेस्टइंडीज - 82
9 श्रीलंका - 79
10 अफगानिस्तान - 62
11 नीदरलैंड्स - 50
12 आयरलैंड - 45
13 ज़िम्बाब्वे - 39
14 ओमान - 34
15 स्कॉटलैंड - 30
16 नेपाल - 24
17 यूएई - 21
18 नामीबिया - 16
19 यूएसए - 12
20 पापुआ न्यू गिनी - 0