आईसीसी वनडे रैंकिंग में जबरदस्त बदलाव, भारतीय गेंदबाज को नुकसान 

ICC Ranking
ICC Ranking

आईसीसी की हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट आ गई है। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए दो वनडे के अलावा स्कॉटलैंड-नीदरलैंड्स दो मैचों की वनडे सीरीज के प्रदर्शन को रैंकिंग में जगह दी गई है। बांग्लादेश ने दो मैचों में लगातार श्रीलंका को हराया, वहीं स्कॉटलैंड-नीदरलैंड्स सीरीज 1-1 से बराबर रही।

गेंदबाजी रैंकिंग में बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज़ तीन स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले बांग्लादेश की तरफ से सिर्फ शाकिब अल हसन और अब्दुर रज़्ज़ाक ही टॉप दो गेंदबाजों में पहुंचे थे। इसके अलावा मुस्ताफ़िज़ुर रहमान भी आठ स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर कायम हैं और भारत के जसप्रीत बुमराह एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

श्रीलंका के दुश्मांथा चमीरा 11 और वानिन्दु हसरंगा 8 स्थान के फायदे से संयुक्त 61वें, धनंजय डी सिल्वा 9 स्थान के फायदे से 83 और लक्षण संदकन 9 स्थान के फायदे से 94वें स्थान पर हैं। स्कॉटलैंड के एलेस्डेयर इवांस 10 स्थान के फायदे से 89वें स्थान पर हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में मुशफिकुर रहीम चार स्थान के फायदे से 14वें और महमुदुल्लाह दो स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्कॉटलैंड के रिची बेरिंग्टन दो स्थान के फायदे से 72वें और नीदरलैंड्स के मैक्स ओ'डॉड 11 स्थान के फायदे से 150वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आज़म पहले स्थान पर मौजूद हैं, वहीं भारत के विराट कोहली दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा नौवें स्थान पर हैं।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 बाबर आज़म पाकिस्तान 865

2 विराट कोहली भारत 857

3 रोहित शर्मा भारत 825

4 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 801

5 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 791

6 जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड 785

7 फखर ज़मान पाकिस्तान 778

8 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 778

9 शाई होप वेस्टइंडीज 773

10 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 773

टॉप 10 गेंदबाज

1 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 737

2 मेहदी हसन बांग्लादेश 725

3 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 708

4 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 691

5 जसप्रीत बुमराह भारत 690

6 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 666

7 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 665

8 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 660

9 मुस्ताफ़िज़ुर रहमान बांग्लादेश 652

10 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 646

यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय

Quick Links