आईसीसी वनडे रैंकिंग: आरोन फिंच ने बनाई टॉप 10 में जगह, गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को फायदा 

Enter caption

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। 5-0 से सीरीज जीतने के कारण टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (108) को पांच अंकों का फायदा हुआ, वहीं पाकिस्तान (97) को पांच अंकों का नुकसान हुआ है। हालाँकि दोनों टीमों के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलिया अभी भी पांचवें और पाकिस्तान छठे स्थान पर है।

Ad

बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर कायम हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे आरोन फिंच 12 स्थान के जबरदस्त फायदे से संयुक्त नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आज़म दो स्थान के नुकसान से सातवें और फखर ज़मान तीन स्थान के नुकसान से टॉप 10 के बाहर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप 10 के बाहर ऑस्ट्रेलिया के उस्मान खवाजा 6 स्थान के फायदे से 19वें, ग्लेन मैक्सवेल 10 स्थान के फायदे से 23वें, शॉन मार्श तीन स्थान के फायदे से 44वें और एलेक्स कैरी सात स्थान के फायदे से 88वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से सीरीज में दो शतक लगाने हैरिस सोहैल 33 स्थान के जबरदस्त फायदे से 58वें और इमाद वसीम 16 स्थान के फायदे से 68वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान ने भी सीरीज में दो शतक लगाए और 45 स्थान के फायदे से 101वें स्थान पर हैं। सीरीज में पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू करने वाले आबिद अली ने भी पहले ही मैच में शतक जड़ा और वह रैंकिंग में 183वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से कुलदीप यादव एक स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप 10 के बाहर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से झाई रिचर्डसन 9 स्थान के फायदे से 38वें, एडम ज़ाम्पा चार स्थान के फायदे से 45वें, नाथन कुल्टर-नाइल 11 स्थान के फायदे से 49वें और नाथन लायन 26 स्थान के फायदे से 52वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम सात स्थान के फायदे से 37वें, यासिर शाह चार स्थान के फायदे से 62वें, उस्मान खान 31 स्थान के फायदे से 63वें और फहीम अशरफ 9 स्थान के फायदे से 70वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में राशिद खान अभी भी टॉप पर हैं। टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और इमाद वसीम सातवें स्थान में पहुंच गए हैं। इस वजह से एंजेलो मैथ्यूज़ टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 विराट कोहली भारत 890

2 रोहित शर्मा भारत 839

3 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 830

4 क़्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 803

5 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 801

6 जो रूट इंग्लैंड 791

7 बाबर आज़म पाकिस्तान 781

8 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 750

9 शाई होप वेस्टइंडीज 744

10 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 744

टॉप 10 गेंदबाज

1 जसप्रीत बुमराह भारत 774

2 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 759

3 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 747

4 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 703

5 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 701

6 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 694

7 कुलदीप यादव भारत 689

8 युजवेंद्र चहल भारत 680

9 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 678

10 आदिल राशिद इंग्लैंड 672

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications