पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। रैंकिंग में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मैचों के प्रदर्शन को भी जगह दी गई है और इस वजह से काफी बदलाव देखने को मिले हैं। टीम रैंकिंग में पाकिस्तान (98) अभी भी छठे स्थान पर है, वहीं श्रीलंका (79) तीन अंकों के नुकसान से आठवें स्थान पर है।
बल्लेबाजों के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और विराट कोहली एवं रोहित शर्मा अभी भी पहले दो स्थान पर कायम हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज रहे बाबर आज़म ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के फखर ज़मान दो स्थान के फायदे से 16वें और हारिस सोहैल तीन स्थान के फायदे से 32वें, श्रीलंका के दनुष्का गुनातिलका 23 स्थान के फायदे से 70वें, स्कॉटलैंड के काइल कोट्ज़र एक स्थान के फायदे से 36वें, रिची बेरिंगटन 14 स्थान के फायदे से 78वें एवं क्रेग वॉलेस 37 स्थान के फायदे से 140वें स्थान पर हैं। पापुआ न्यू गिनी के असद वाला 76 स्थान के फायदे से 91वें और यूएसए के मोनांक पटेल 132 स्थान के फायदे से 163वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में भारत के जसप्रीत बुमराह अभी भी पहले स्थान पर हैं, वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर 6 स्थान के फायदे से टॉप 10 में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के उस्मान शिनवारी 28 स्थान के फायदे से 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं पापुआ न्यू गिनी के असद वाला (30 स्थान के फायदे से 102), नोसेना पोकाना (83 स्थान के फायदे से 114) और चैड सोपर (23 स्थान के फायदे से 117) को जबरदस्त फायदा हुआ है।
ऑलराउंडरों में शाकिब अल हसन अभी भी पहले स्थान पर हैं, वहीं पाकिस्तान के इमाद वसीम चौथे और मोहम्मद हफ़ीज़ 10वें स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 895
2 रोहित शर्मा भारत 863
3 बाबर आज़म पाकिस्तान 834
4 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 820
5 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 817
6 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 796
7 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 794
8 जो रूट इंग्लैंड 787
9 क़्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 781
10 जेसन रॉय इंग्लैंड 774
टॉप 10 गेंदबाज
1 जसप्रीत बुमराह भारत 797
2 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 740
3 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 694
4 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 693
5 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 681
6 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 676
7 मोहम्मद आमिर पाकिस्तान 663
8 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 663
9 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 658
10 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 656
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें