आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़े बदलाव, स्कॉटलैंड की खिलाड़ी ने रचा इतिहास

ICC Ranking
ICC Ranking

आईसीसी की हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट आ गई है। इस हफ्ते की रैंकिंग में पिछले हफ्ते बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए आखिरी वनडे को शामिल किया गया है। वनडे टीम रैंकिंग में बांग्लादेश सातवें और श्रीलंका नौवें स्थान पर कायम है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आज़म और गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर कायम हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टॉप 10 के बाहर श्रीलंका के कुसल परेरा 13 स्थान के फायदे से 42वें और धनंजय डी सिल्वा 10 स्थान के फायदे से 85वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के महमुदुल्लाह दो स्थान के फायदे से 36वें और मोसद्देक होसैन 12 स्थान के फायदे से 113वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी के टॉप 10 में बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज़ दूसरे स्थान पर कायम हैं, वहीं मुस्ताफिज़ुर रहमान एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर श्रीलंका के दुश्मांथा चमीरा 27 स्थान के जबरदस्त फायदे से 33वें, वानिन्दु हसरंगा नौ स्थान के फायदे से 51वें और धनंजय डी सिल्वा दो स्थान के फायदे से 79वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के तस्कीन अहमद 12 स्थान के फायदे से 88वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में नहीं है।

कैथरीन ब्राइस
कैथरीन ब्राइस

महिला टी20 रैंकिंग में स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्राइस ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए बल्लेबाजी और ऑलराउंडर लिस्ट के टॉप 10 में जगह बनाई और इतिहास रचा। वह आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में जगह बनाने वाली स्कॉटलैंड की पहली खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बनीं। बल्लेबाजी रैंकिंग में कैथरीन ब्राइस नौ स्थान के फायदे से 10वें और ऑलराउंडर रैंकिंग में 10 स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

टॉप 10 वनडे बल्लेबाज

1 बाबर आज़म पाकिस्तान 865

2 विराट कोहली भारत 857

3 रोहित शर्मा भारत 825

4 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 801

5 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 791

6 जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड 785

7 फखर ज़मान पाकिस्तान 778

8 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 778

9 शाई होप वेस्टइंडीज 773

10 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 773

टॉप 10 वनडे गेंदबाज

1 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 737

2 मेहदी हसन बांग्लादेश 713

3 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 708

4 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 691

5 जसप्रीत बुमराह भारत 690

6 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 666

7 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 665

8 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 660

9 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 646

10 मुस्ताफ़िज़ुर रहमान बांग्लादेश 645

यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय

Edited by निशांत द्रविड़