वर्ल्ड कप 2019 के राउंड रॉबिन स्टेज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन ने भी अपने टॉप की जगह को बरक़रार रखा है।
गेंदबाजों के टॉप 10 में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। जसप्रीत बुमराह के अलावा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने भी दूसरा स्थान कायम रखा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस तीन स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा एक स्थान के फायदे से चौथे, इमरान ताहिर एक स्थान के नुकसान से पांचवें, अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान चार स्थान के फायदे से छठे, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 15 स्थान के जबरदस्त फायदे से सातवें, राशिद खान पांच एवं कुलदीप यादव एक स्थान के नुकसान से संयुक्त नौवें एवं न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्युसन 9 स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर भारत के मोहम्मद शमी 9 स्थान के फायदे से 24वें और हार्दिक पांड्या 7 स्थान के फायदे से 54वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर 28 स्थान के फायदे से 12वें, शाहीन अफरीदी 34 स्थान के फायदे से 23वें और शादाब खान चार स्थान के फायदे से 25वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के मेहदी हसन 6 स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के मार्क वुड 10 स्थान के फायदे से 19वें, लियाम प्लंकेट 6 स्थान के फायदे से 28वें, जोफ्रा आर्चर जबरदस्त 103 स्थान के फायदे से 42वें और बेन स्टोक्स 29 स्थान के फायदे से 58वें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 1 स्थान के फायदे से 18वें, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 11 स्थान के फायदे से 33वें, वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल 42 स्थान के 40वें और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन 6 स्थान के फायदे से 44वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन 406 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। बेन स्टोक्स 9 स्थान के जबरदस्त फायदे से दूसरे स्थान पर हैं। मोहम्मद नबी तीसरे और इमाद वसीम चौथे स्थान पर कायम हैं। राशिद खान तीन स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 गेंदबाज
1 जसप्रीत बुमराह भारत 814
2 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 758
3 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 698
4 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 694
5 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 683
6 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 681
7 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 675
8 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 658
9 कुलदीप यादव भारत 658
10 लोकी फर्ग्युसन न्यूजीलैंड 650
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें