श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को सीरीज में 3-2 से हराया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम रैंकिंग में एक स्थान गंवाना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका को तीन अंकों का नुकसान हुआ और अब वह 110 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। श्रीलंका को दो मैच जीतने से तीन अंकों का फायदा हुआ और वह फ़िलहाल 80 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली पहले स्थान पर कायम हैं। दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी तीन स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर चले गए हैं और इस वजह से जॉन बैर्स्टो टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टॉप बल्लेबाज क़्विंटन डी कॉक हैं, जो सातवें स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 के बाहर दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हाशिम अमला दो स्थान के नुक़सान से 14वें, डेविड मिलर 37वें और मैन ऑफ़ द सीरीज रहे जेपी डुमिनी 11 स्थान के फायदे से 40वें स्थान पर हैं। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज़ दो स्थान के फायदे से 25वें, निरोशन डिकवेला चार स्थान के फायदे से 35वें, उपुल थरंगा 44वें, कुसल मेंडिस 52वें, कुसल परेरा 16 स्थान के फायदे से 66वें और थिसारा परेरा 100वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर दो स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह आदिल राशिद और कगिसो रबाडा को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। टॉप 10 के बाहर श्रीलंका के अकिला धनंजय 22 स्थान के फायदे से 21वें, सुरंगा लकमल 28वें, एंजेलो मैथ्यूज़ 58वें और थिसारा परेरा चार स्थान के फायदे से 68वें पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एंडाइल फेलुकवायो 52वें, लुंगी एंगीडी 57 स्थान के जबरदस्त फायदे से 88वें और तबरेज़ शम्सी 47 स्थान के फायदे से 100वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन अभी भी पहले और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद हफ़ीज़ तीसरे, न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर चौथे, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज़ पांचवें और मोईन अली छठे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान सातवें, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स आठवें, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर नौवें और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श 10वें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से एक भी ऑलराउंडर टॉप 10 में मौज
श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के अलावा पिछले दिनों नीदरलैंड्स-नेपाल के बीच भी दो मैचों की सीरीज खेली गई। बल्लेबाजों में नेपाल के सोम्पल कामी 229वें और ज्ञानेंद्र मल्ला 236वें स्थान पर हैं, वहीं नीदरलैंड्स के डेनियल टर ब्राक 304वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में नेपाल के संदीप लामिचाने 217वें और नीदरलैंड्स के फ्रेड क्लासेन 203वें स्थान पर हैं।
आने वाले दिनों में आयरलैंड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच आयरलैंड में तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इसका रैंकिंग पर भी काफी असर पड़ेगा। गेंदबाजी में राशिद खान दूसरे स्थान पर हैं और उनकी नज़रें बुमराह को हटाकर पहले स्थान पर कब्ज़ा करने की होगी।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 911
2 बाबर आज़म पाकिस्तान 825
3 जो रूट इंग्लैंड 818
4 रोहित शर्मा भारत 806
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 803
6 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 785
7 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 781
8 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 778
9 शिखर धवन भारत 770
10 जॉनी बैर्स्टो इंग्लैंड 769
टॉप 10 गेंदबाज
1 जसप्रीत बुमराह भारत 775
2 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 763
3 हसन अली पाकिस्तान 742
4 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 699
5 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 696
6 कुलदीप यादव भारत 684
7 आदिल राशिद इंग्लैंड 681
8 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 676
9 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 666
10 युजवेंद्र चहल भारत 666
टॉप-10 ऑलराउंडर
1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 363
2 मोहम्मद नबी अफ़ग़ानिस्तान 324
3 मोहम्मद हफीज पाकिस्तान 322
4 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 317
5 एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका 305
6 मोईन अली इंग्लैंड 301
7 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 298
8 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 285
9 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 283
10 मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया 260