आयरलैंड-अफ़ग़ानिस्तान के बीच हुई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को सीरीज में 2-1 से हराया और टीम रैंकिंग में अपन दसवां स्थान बरकरार रखा। आयरलैंड भी 12वें स्थान पर कायम है। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमराह पहले और अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।
बल्लेबाजों के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारत की तरफ से कोहली के अलावा रोहित शर्मा चौथे और शिखर धवन नौवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आयरलैंड के एंडी बैलबर्नी 21 स्थान के फायदे से 72वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अफ़ग़ानिस्तान के रहमत शाह ने बैलबर्नी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाये और 31वें स्थान के साथ अपनी टीम के टॉप बल्लेबाज हैं। मोहम्मद नबी चार स्थान के नुकसान से 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों के टॉप 10 में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है दूसरे स्थान पर काबिज़ राशिद खान, पहले स्थान पर मौजूद जसप्रीत बुमराह से 20 अंक पीछे हैं। भारत के कुलदीप यादव छठे और युजवेंद्र चहल दसवें स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 के बाहर अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद नबी एक स्थान के नुकसान से 17वें और मुजीब उर रहमान एक स्थान के फायदे से करियर बेस्ट 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आयरलैंड के टिम मुर्टाघ दो स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन अभी भी पहले स्थान पर हैं, लेकिन अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दो स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद हफ़ीज़ तीसरे से दूसरे, न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज़ पांचवें और मोईन अली छठे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान सातवें, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स आठवें, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर नौवें और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श 10वें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से एक भी ऑलराउंडर टॉप 10 में मौजूद नहीं है।
टॉप 10 बल्लेबाज