ICC एकदिवसीय रैंकिंग: न्यूज़ीलैंड पहुँच सकती है ऑस्ट्रेलिया के बराबर, चैपल-हैडली सीरीज से हो सकते हैं बदलाव

ज़िम्बाब्वे के हुई त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद आईसीसी ने एकदिवसीय टीम रैंकिंग के साथ-साथ बल्लेबाजों और गेंदबाजों की भी हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। श्रीलंका को श्रृंखला जीतने का रैंकिंग में कोई फायदा नहीं हुआ और वो अभी 101 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। फाइनल में पहुंचकर सबको चौंकाने वाली ज़िम्बाब्वे को रैंकिंग में एक अंक का फायदा हुआ, वहीं उलटफेर का शिकार ही वेस्टइंडीज को एक अंक का नुकसां हुआ है। हालांकि ज़िम्बाब्वे अभी भी 11वें और वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर ही है। लेकिन वेस्टइंडीज के पास पाकिस्तान से आगे निकलने का मौका था लेकिन उन्होंने ये मौका गंवा दिया। 2019 विश्व कप को मद्देनज़र रखते हुए रैंकिंग बेहद अहम है और वेस्टइंडीज किसी भी हालत में पाकिस्तान से आगे निकलना चाहेगी। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की होने वाली चैपल-हैडली सीरीज है। अगर इस सीरीज में कीवी टीम कंगारूओं का वाइटवॉश कर दे तो दोनों टीमों के अंक बराबर (115) हो जाएँगे और दक्षिण अफ्रीका नई नंबर 1 टीम बन जाएगी।लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया 3-0 से सीरीज जीत जाती है तब न्यूजीलैंड की टीम भारत से नीचे चौथे स्थान पर पहुँच जाएगी। फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया पहले और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है और 2-1 से किसी भी टीम के सीरीज जीतने पर उनके स्थान में कोई परिवर्तन नहीं होगा। एकदिवसीय टीम रैंकिंग:

Ad
रैंक टीम पॉइंट्स
1 ऑस्ट्रेलिया 118
2 दक्षिण अफ्रीका 116
3 न्यूजीलैंड 112
4 भारत 111
5 इंग्लैंड 107
6 श्रीलंका 101
7 बांग्लादेश 95
8 पाकिस्तान 89
9 वेस्टइंडीज 87
10 अफ़ग़ानिस्तान 52
11 ज़िम्बाब्वे 47
12 आयरलैंड 42

त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के ओपनर एविन लुईस को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है और वो 177 स्थान के जबरदस्त फायदे से 108वें स्थान पर पहुँच गए हैं। अन्य बल्लेबाजों में ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा 13 स्थान के फायदे से 49वें और श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा 48 स्थान के फायदे से 98वें स्थान पर हैं। कुसल मेंडिस 54वें और जेसन होल्डर 80वें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों में एबी डीविलियर्स अभी भी टॉप पर मौजूद हैं और उनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है। गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर 9 स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं। श्रीलंका के सुरंगा लकमल 15 स्थान के फायदे से 20वें और नुवान कुलसेकरा 23 स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर पहुँच गये हैं। कार्लोस ब्रेथवेट 77वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट अभी भी टॉप पर बरक़रार हैं। भारत से टॉप 10 में अक्षर पटेल मौजूद हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में जेसन होल्डर छठे स्थान पर पहुँच गये हैं। भारत से रविन्द्र जडेजा टॉप 10 में एकमात्र खिलाड़ी हैं और वो नौवें स्थान पर हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 एबी डीविलियर्स 861
2 विराट कोहली 848
3 डेविड वॉर्नर 786
4 क्विंटन डी कॉक 779
5 केन विलियमसन 770
6 हाशिम अमला 748
7 जो रूट 747
8 मार्टिन गप्टिल 729
9 रोहित शर्मा 728
10 फाफ डू प्लेसी 721
टॉप 10 गेंदबाज:
रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 ट्रेंट बोल्ट 735
2 इमरान ताहिर 712
3 सुनील नारेन 711
4 मिचेल स्टार्क 690
5 मैट हेनरी 661
6 शकीब अल हसन 660
7 आदिल रशीद 655
8 कगिसो रबाडा 628
9 अक्षर पटेल 624
10 मशरफे मोर्तज़ा 623
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications