भारत और श्रीलंका के बीच हुई एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया, लेकिन टीम रैंकिंग में भारत (119) को एक अंक का नुकसान और श्रीलंका (84) को भी एक अंक का नुकसान हुआ। बल्लेबाजों की रैंकिंग में मोहाली में दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को जबरदस्त फायदा हुआ है।
बल्लेबाजों के टॉप 10 की बात करें तो विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं। रोहित शर्मा के फायदे से क्विंटन डी कॉक और जो रूट को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। इसके अलावा टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टॉप 10 के बाहर मैन ऑफ़ द सीरीज शिखर धवन एक स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी 11वें, अजिंक्य रहाणे 27वें, केदार जाधव 41वें और हार्दिक पांड्या 75वें स्थान पर हैं। श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा 15 स्थान के फायदे से 36वें, एंजेलो मैथ्यूज़ 3 स्थान के फायदे से 24वें और निरोशन डिकवेला 7 स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
गेंदबाजों के टॉप 10 से अक्षर पटेल बाहर हो गए हैं और फ़िलहाल 11वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के हसन अली पहले और भारत के जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। अक्षर के टॉप 10 से बाहर होने के कारण इंग्लैंड के लियम प्लंकेट 10वें स्थान पर आ गए हैं। टॉप 10 के बाहर भारत से युजवेंद्र चहल 23 स्थान के फायदे से 28वें, हार्दिक पांड्या 10 स्थान के फायदे से 45वें और कुलदीप यादव 16 स्थान के फायदे से 56वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भुवनेश्वर कुमार 15वें स्थान पर
श्रीलंका से सुरंगा लकमल 14 स्थान के फायदे से 22वें, एंजेलो मैथ्यूज़ 9 स्थान के फायदे से 45वें और नुवान प्रदीप 11 स्थान के फायदे से 63वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज पहले स्थान पर हैं। एंजेलो मैथ्यूज़ दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 में भारत से कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज: