2019 के शुरूआती महीने में कुल मिलाकर पांच वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें 19 मुकाबले खेले गए। साल की शुरुआत न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज से हुई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया-भारत तीन मैच, दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान पांच मैच, न्यूजीलैंड-भारत पांच मैच और यूएई-नेपाल के बीच तीन मैचों की सीरीज हुई। इन सभी सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड अभी भी पहले स्थान पर है और भारतीय टीम 122 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। यूएई के खिलाफ सीरीज जीत के बाद नेपाल ने रैंकिंग में 15वें टीम के तौर पर अपनी जगह बनाई।
बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली अभी भी टॉप पर हैं और रोहित शर्मा उनके बाद दूसरे स्थान पर कायम हैं। भारत की तरफ से शिखर धवन दो स्थान के नुकसान से 10वें, महेंद्र सिंह धोनी तीन स्थान के फायदे से 17वें, केदार जाधव आठ स्थान के फायदे से 35वें, अम्बाती रायडू 42वें और हार्दिक पांड्या 79वें स्थान पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क़्विंटन डी कॉक एक स्थान के फायदे से आठवें,. हाशिम अमला तीन स्थान के फायदे से 13वें और रीज़ा हेंड्रिक्स 36 स्थान के फायदे से 94वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म पांचवें, फखर ज़मान दो स्थान के फायदे से नौवें और इमाम-उल-हक़ 9 स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल दो स्थान के फायदे से 30वें और शॉन मार्श 17 स्थान के फायदे से 43वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में टॉप पांच में तीन गेंदबाज भारत के हैं। पहले स्थान पर जसप्रीत बुमराह अभी भी कायम हैं, वहीं कुलदीप यादव एक स्थान के नुकसान से चौथे और युजवेंद्र चहल एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर भुवनेश्वर कुमार 6 स्थान के फायदे से 17वें, मोहम्मद शमी 30वें, रविंद्र जडेजा 33वें, हार्दिक पांड्या 53वें और केदार जाधव 90वें स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट सात स्थान के जबरदस्त फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के एंडीले फेलुकवायो 13 स्थान के फायदे से 19वें और ड्वेन प्रिटोरियस 9 स्थान के फायदे से 44वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 38 स्थान के फायदे से 74वें स्थान पर हैं। यूएई के मोहम्मद नवीद 6 स्थान के फायदे से 57वें स्थान पर हैं और नेपाल के संदीप लमिचाने 16 स्थान के फायदे से 134वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में राशिद खान अभी भी टॉप पर हैं, लेकिन शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर मौजूद हैं और राशिद से सिर्फ एक अंक पीछे हैं।
वन-डे टीम रैंकिंग
1 इंग्लैंड - 126
2 भारत - 122
3 न्यूजीलैंड - 111
4 दक्षिण अफ्रीका - 111
5 पाकिस्तान - 102
6 ऑस्ट्रेलिया - 100
7 बांग्लादेश - 93
8 श्रीलंका - 78
9 वेस्टइंडीज - 72
10 अफगानिस्तान - 67
11 ज़िम्बाब्वे - 52
12 आयरलैंड - 39
13 स्कॉटलैंड - 33
14 यूएई - 15
15 नेपाल - 15
टॉप 10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 887
2 रोहित शर्मा भारत 854
3 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 821
4 जो रूट इंग्लैंड 807
5 बाबर आज़म पाकिस्तान 801
6 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 791
7 शाई होप वेस्टइंडीज 780
8 क़्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 758
9 फखर ज़मान पाकिस्तान 755
10 शिखर धवन भारत 744
टॉप 10 गेंदबाज
1 जसप्रीत बुमराह भारत 841
2 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 788
3 कुलदीप यादव भारत 723
4 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 702
5 मुस्ताफ़िज़ुर रहमान बांग्लादेश 695
6 आदिल राशिद इंग्लैंड 683
7 युजवेंद्र चहल भारत 683
8 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 682
9 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 679
10 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 675
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें