दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच हुई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी में और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी में इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा को सबसे ज्यादा फायदा हुआ।
बल्लेबाजों के टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ और क़्विंटन डी कॉक एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर चले गए। इस वजह से केन विलियमसन एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी 11वें, हाशिम अमला 13वें, डेविड मिलर 40वें, जेपी डुमिनी 48वें, एडेन मार्कराम 14 स्थान के फायदे से 115वें और हेनरिक क्लासेन 47 स्थान के फायदे से 118वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ज़िम्बाब्वे की तरफ से ब्रेंडन टेलर टॉप बल्लेबाज हैं और वह 44वें स्थान पर हैं। सिकंदर रज़ा 51वें, हैमिल्टन मसाकाद्जा तीन स्थान के फायदे से 64वें, शॉन विलियम्स आठ स्थान के फायदे से 78वें और क्रेग एर्विन 94वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों के टॉप 10 में कगिसो रबाडा तीन स्थान के फायदे से छठे और इमरान ताहिर तीन स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं। इस वजह से आदिल रशीद, हसन अली और मुजीब उर रहमान को 2-2 स्थान का नुकसान हुआ है। टॉप 10 के बाहर डेल स्टेन 26वें, एंडाइल फेलुकवेयो 9 स्थान के फायदे से 35वें, लुंगी एनगीडी 19 स्थान के फायदे से 60वें और जेपी डुमिनी 97वें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे की तरफ से टेंडाई चटारा को 6 स्थान का फायदा हुआ है और वह 45वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में राशिद खान अभी भी पहले स्थान पर कायम हैं। दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे की तरफ से कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में मौजूद नहीं है।
आने वाले दिनों में श्रीलंका-इंग्लैंड, भारत-वेस्टइंडीज और बांग्लादेश-ज़िम्बाब्वे सीरीज से रैंकिंग में काफी बदलाव हो सकते हैं।
आईसीसी टॉप-10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 884
2 रोहित शर्मा भारत 842
3 जो रूट इंग्लैंड 818
4 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 803
5 शिखर धवन भारत 802
6 बाबर आज़म पाकिस्तान 798
7 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 785
8 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 778
9 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 769
10 जॉनी बैर्स्टो इंग्लैंड 769
आईसीसी टॉप-10 गेंदबाज
1 जसप्रीत बुमराह भारत 797
2 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 788
3 कुलदीप यादव भारत 700
4 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 699
5 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 696
6 आदिल राशिद इंग्लैंड 681
7 हसन अली पाकिस्तान 681
8 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 679
9 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 676
10 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 666