आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर की समाप्ति के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय रैंकिंग जारी कर दी है। इसके अलावा मार्च की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच हुई पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के भी प्रदर्शन को रैंकिंग में जगह मिली है। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के ही जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान ने विश्व कप क्वालीफ़ायर में 17 विकेट लिए, लेकिन इसके बावजूद वह एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले रॉस टेलर ने बल्लेबाजों के टॉप 10 में प्रवेश किया है और इस वजह से शिखर धवन टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। रॉस टेलर 6 स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जो रूट एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से बाबर आज़म पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं। भारत की तरफ से रोहित शर्मा छठे स्थान पर कायम हैं।
टॉप 10 के बाहर वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुएल्स दो स्थान के फायदे से 47वें और क्रिस गेल पांच स्थान के नुकसान से 77वें, अफगानिस्तान के रहमत शाह नौ स्थान के फायदे से 32वें और मोहम्मद शहज़ाद दो स्थान के फायदे से 47वें, ज़िम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर 14 स्थान के फायदे से 37वें, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 35वें और यूएई के रमीज़ शहज़ाद 25 स्थान के फायदे से 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी के टॉप 10 में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को बहार करके जगह बनाई। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट भी दो स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर चले गए हैं। भारत से युजवेंद्र चहल एक स्थान के नुकसान से फ़िलहाल नौवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पांच स्थान के नुकसान से 16वें और मुजीब ज़दरण 42 स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर एक स्थान के फायदे से 24वें, ज़िम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रीमर 28वें और सिकंदर रज़ा तीन स्थान के फायदे से 55वें, स्कॉटलैंड के सफ्यान शरीफ 46 स्थान के फायदे से 35वें और आयरलैंड के एंडी मैकब्रायन 22 स्थान के फायदे से 42वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले और मोहम्मद हफीज दूसरे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी तीसरे स्थान पर कायम हैं, वहीं राशिद खान तीन स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जेसन होल्डर आठवें और क्रिस वोक्स पांचवें स्थान पर हैं।भारत की तरफ से एक भी ऑलराउंडर टॉप 10 में नहीं है।
टॉप 10 बल्लेबाज: