ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग: भारत को एक अंक का हुआ फायदा, पाकिस्तान आठवें स्थान पर बरक़रार

भारत-इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय टीम रैंकिंग जारी कर दी है। भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हराया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया। रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया अभी भी पहले स्थान पर बरकरार है और उनके बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका मौजूद है। इन दो सीरीज के अलावा यूएई में हांगकांग, स्कॉटलैंड और मेजबान यूएई के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेली गई लेकिन उस सीरीज का रैंकिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है क्योंकि ये तीनों ही टीमें रैंकिंग में मौजूद नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत के 111 अंक थे और दो मैचों में जीत की बदौलत उन्हें 1 अंक का फायदा हुआ। अब भारत के 112 अंक है और वो न्यूजीलैंड से ऊपर तीसरे स्थान पर मौजूद है। इंग्लैंड की टीम सीरीज से पहले 107 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर थी और उनके स्थान और अंकों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान को 4-1 से हराने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को सीरीज से एक भी अंक नहीं मिले और अभी भी वो 120 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद हैं। पाकिस्तान की टीम भी 89 अंकों के साथ आठवें स्थान पर बरक़रार है। 2019 विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान का आठवें स्थान पर बना रहना जरुरी है और ऐसी स्थिति में वेस्टइंडीज को क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेना पड़ सकता है। आने वाले दिनों में दो महत्वपूर्ण एकदिवसीय सीरीज होने वाली है। न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की चैपल-हैडली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी, वहीं श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका में पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। अगर न्यूजीलैंड की टीम ये सीरीज 2-1 या 3-0 से जीत लेती है तो वो भारत से आगे तीसरे स्थान पर पहुँच जाएगी। अगर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 5-0 से हर आडिय और ऑस्ट्रेलिया अपने तीनों मैच हार गई तो फिर दक्षिण अफ्रीका नई नंबर 1 टीम बन जाएगी। अगर दक्षिण अफ्रीका ये सीरीज हारती है तो उन्हें रैंकिंग में नुकसान होगा और वो चौथे स्थान तक फिसल सकती है। टीम रैंकिंग:

रैंक टीम पॉइंट्स
1 ऑस्ट्रेलिया 120
2 दक्षिण अफ्रीका 116
3 भारत 112
4 न्यूजीलैंड 111
5 इंग्लैंड 107
6 श्रीलंका 101
7 बांग्लादेश 91
8 पाकिस्तान 89
9 वेस्टइंडीज 86
10 अफ़ग़ानिस्तान 52
11 ज़िम्बाब्वे 47
12 आयरलैंड 42